1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Royal Enfield Guerrilla 450 : जुलाई  में इस तारीख को धूम मचाने आ रही है रॉयल एनफील्ड  की नई बाइक , जानें खासियत

Royal Enfield Guerrilla 450 : जुलाई  में इस तारीख को धूम मचाने आ रही है रॉयल एनफील्ड  की नई बाइक , जानें खासियत

रोमांचकारी सफर की सवारी रॉयल एनफील्ड बुलेट की नई बाईक धूम मचाने को तैयार है। युवाओं की पहली पसंद बनी रॉयल एनफील्ड नई Guerrilla 450 बाइक 17 जुलाई को लांच होगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Royal Enfield Guerrilla 450 : रोमांचकारी सफर की सवारी रॉयल एनफील्ड बुलेट की नई बाईक धूम मचाने को तैयार है। युवाओं की पहली पसंद बनी रॉयल एनफील्ड नई Guerrilla 450 बाइक 17 जुलाई को लांच होगी। बता दें कि रॉयल एनफील्ड की नई नियो-रेट्रो नेकेड रोडस्टर बाइक “गुरिल्ला 450” 17 जुलाई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च की जाएगी। भारतीय बाजार में इस बाइक का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। रिपोर्ट की मानें तो अपकमिंग रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक बार्सिलोना में लॉन्च की जाएगी।
भारत में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है।

पढ़ें :- 2025 Mini Cooper S Convertible : 2025 मिनी कूपर एस कन्वर्टिबल लॉन्च , जानें कीमत और इंजन फीचर्स

खासियत
नई गुरिल्ला बाइक में कई कंपोनेंट्स और इंजन हिमालयन 450 से लिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक यह बाइक कंपनी की एंट्री लेवल बाइक मॉडल हंटर 350 से थोड़ी ज्यादा प्रीमियम और पावरफुल होगी।

कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक को किफायती बनाने के लिए कंपनी ने कई तरह के अपडेट किए हैं। रिपोर्ट की माने तो नई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक 2.5 लाख रुपये एक्स शोरूम के आस-पास की कीमत पर पेश की जाएगी।

 

पढ़ें :- Honda discount offer : साल के अंत में होंडा कार पर मिल रहा शानदार ऑफर ,  मिल रही छूट  
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...