HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. संघ प्रमुख, बोले- जो हिंदू कहता है कि भारत में मुसलमानों को नहीं रहना चाहिए, वह हिंदू नहीं

संघ प्रमुख, बोले- जो हिंदू कहता है कि भारत में मुसलमानों को नहीं रहना चाहिए, वह हिंदू नहीं

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के सलाहकार रहे डॉक्टर इफ्तिखार हसन की किताब 'वैचारिक समन्वय- एक व्यवहारिक पहल' का विमोचन करने गाजियाबाद आए थे। ​पुस्तक विमोचन के दौरान संघ प्रमुख ने संघ प्रमुख ने कहा कि यह साबित हो चुका है कि हम पिछले 40 हजार वर्षों से एक ही पूर्वजों के वंशज हैं। भारत के लोगों का डीएनए एक जैसा है। हिंदू और मुसलमान दो समूह नहीं हैं, एकजुट होने के लिए कुछ भी नहीं है, वे पहले से ही एक साथ हैं। 

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के सलाहकार रहे डॉक्टर इफ्तिखार हसन की किताब ‘वैचारिक समन्वय- एक व्यवहारिक पहल’ का विमोचन करने गाजियाबाद आए थे। ​पुस्तक विमोचन के दौरान संघ प्रमुख ने संघ प्रमुख ने कहा कि यह साबित हो चुका है कि हम पिछले 40 हजार वर्षों से एक ही पूर्वजों के वंशज हैं। भारत के लोगों का डीएनए एक जैसा है। हिंदू और मुसलमान दो समूह नहीं हैं, एकजुट होने के लिए कुछ भी नहीं है, वे पहले से ही एक साथ हैं।

पढ़ें :- Kailash Gahlot Resign : दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा; केजरीवाल को पत्र लिख बताई वजह

मोहन भागवत ने कहा, ऐसे कुछ काम हैं, जो राजनीति नहीं कर सकती है। राजनीति लोगों को एक नहीं कर सकती है, राजनीति लोगों को एक करने का उपकरण नहीं बन सकती है, लेकिन एकता खत्म करने का हथियार बन सकती है। उन्होंने कहा कि देश में एकता के बिना विकास संभव नहीं। एकता का आधार राष्ट्रवाद और पूर्वजों की महिमा होनी चाहिए।

मोहन भागवत ने कहा कि अगर कोई हिंदू कहता है कि यहां कोई मुसलमान नहीं रहना चाहिए, तो वह व्यक्ति हिंदू नहीं है। गाय एक पवित्र पशु है, लेकिन जो लोग गाय के नाम पर दूसरों को मार रहे हैं, वे हिंदुत्व के खिलाफ जा रहे हैं। कानून को बिना किसी पक्षपात के उनके खिलाफ अपना काम करना चाहिए। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बैनर तले होने वाले इस कार्यक्रम में केवल 30-40 महत्वपूर्ण लोग ही मौजूद रहे। पुस्तक विमोचन करने से पहले मोहन भागवत ने आरएसएस और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मोहन भागवत गाजियाबाद में दो दिन रहेंगे।

 

पढ़ें :- पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका; स्टार ओपनर चोट के चलते हुआ बाहर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...