1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. डॉलर के मुकाबले रुपया में 16 पैसे की गिरावट, 83.35 निचले स्तर पर पहुंचा

डॉलर के मुकाबले रुपया में 16 पैसे की गिरावट, 83.35 निचले स्तर पर पहुंचा

डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ आज बंद हुआ है। विदेशी फंडों के निरंतर बहिर्वाह और वैश्विक बाजार में हो रहे आउटफ्लो ने भारतीय करेंसी को सीमित दायरे में डाल दिया है। वैश्विक बाजार (Global Market) में डॉलर की बढ़ती मांग की वजह से आज अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 83.35 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ आज बंद हुआ है। विदेशी फंडों के निरंतर बहिर्वाह और वैश्विक बाजार में हो रहे आउटफ्लो ने भारतीय करेंसी को सीमित दायरे में डाल दिया है। वैश्विक बाजार (Global Market) में डॉलर की बढ़ती मांग की वजह से आज अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 83.35 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

पढ़ें :- UP Petrol-Diesel Price : यूपी में लोगों को पेट्रोल डीजल के भाव ने दी राहत, ईंधन के नए दाम जारी

विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूत खरीदारी का रुझान भारतीय करेंसी को बढ़ावा देने में विफल रहा क्योंकि निवेशक लाल सागर मार्ग (Read Sea Route) के माध्यम से वैश्विक व्यापार (Global Market)  में व्यवधान के डर से कच्चे तेल की अस्थिर कीमतों को लेकर चिंतित रहे।

निचले स्तर पर रुपया

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू मुद्रा 83.21 पर खुली और इंट्रा-डे सौदों के दौरान डॉलर के मुकाबले 83.20 के शिखर और 83.35 के निम्नतम स्तर के बीच कारोबार किया। भारतीय करेंसी अंततः ग्रीनबैक के मुकाबले 83.35 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 16 पैसे की गिरावट दर्ज करती है। बीते दिन मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 83.19 पर बंद हुई। इसी बीच, डॉलर सूचकांक आज मामूली गिरावट के साथ 101.07 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मूल्य बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत फिसलकर 80.94 अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) प्रति बैरल पर आ गया।

रिकॉर्ड स्तर पर शेयर मार्केट

पढ़ें :- Gold Price Today, 29 May 2023: ग्लोबल मार्केट में सोना स्थिर से मजबूत, जानें आज का रेट

आज स्टॉक मार्केट (Stock Market) रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 701.63 अंक या 0.98 प्रतिशत उछलकर 72,038.43 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 213.40 अंक या 1 प्रतिशत बढ़कर 21,654.75 अंक पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा (Exchange Data)के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 95.20 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...