HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Rupee Vs Dollar : रुपया फिर हुआ धड़ाम, रुपया 10 पैसे टूटकर 83.14 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा

Rupee Vs Dollar : रुपया फिर हुआ धड़ाम, रुपया 10 पैसे टूटकर 83.14 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Interbank Foreign Exchange Market) में बुधवार को अमेरिकी डॉलर(U.S. Dollar)  के मुकाबले रुपया (Rupee) 10 पैसे की गिरावट के साथ 83.14 (अस्थायी) प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया है। बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और अमेरिकी मुद्रा (U.S. Dollar)  में मजबूती से रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Interbank Foreign Exchange Market) में बुधवार को अमेरिकी डॉलर(U.S. Dollar)  के मुकाबले रुपया (Rupee) 10 पैसे की गिरावट के साथ 83.14 (अस्थायी) प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया है। बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और अमेरिकी मुद्रा (U.S. Dollar)  में मजबूती से रुपये की धारणा प्रभावित हुई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों (Forex Traders) ने कहा कि डॉलर (Dollar)  के छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से बुधवार को भारतीय रुपये में गिरावट आई है। इसके अलावा कच्चे तेल की ऊंची कीमतों का भी रुपये पर असर पड़ा है।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Interbank Foreign Exchange Market)  में रुपया 83.08 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान यह 83.02 से 83.18 के दायरे में घूमने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से 10 पैसे टूटकर 83.14 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। रुपया इससे पहले इसी साल 21 अगस्त को 83.13 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा था। रुपया मंगलवार को डॉलर (Dollar)  के मुकाबले 33 पैसे की गिरावट के साथ 83.04 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक (Dollar Index) 0.07 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 104.73 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा (Global Oil Standard Brent Crude Futures) 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign Institutional Investors) ने मंगलवार को 1,725.11 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...