HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Video-रूस में 9/11 जैसा हमला, कजान शहर में कई इमारतों से टकराए ड्रोन, तबाही का वीडियो वायरल

Video-रूस में 9/11 जैसा हमला, कजान शहर में कई इमारतों से टकराए ड्रोन, तबाही का वीडियो वायरल

रूस (Russia) के कजान शहर (Kazan City) में बड़ा ड्रोन हमला (Drones Attack) हुआ है। रूसी मीडिया (Russian Media) के अनुसार, कजान (Kazan) में कई बहुमंजिला इमारतों से ड्रोन्स टकराए हैं। यह हमला अमेरिका में साल 2001  में हुए 11 सितंबर जैसे हमले की तरह (9/11-like attack in America) किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कजान: रूस (Russia) के कजान शहर (Kazan City) में बड़ा ड्रोन हमला (Drones Attack) हुआ है। रूसी मीडिया (Russian Media) के अनुसार, कजान (Kazan) में कई बहुमंजिला इमारतों से ड्रोन्स टकराए हैं। यह हमला अमेरिका में साल 2001  में हुए 11 सितंबर जैसे हमले की तरह (9/11-like attack in America) किया गया है। इस हमले में हुए नुकसान की अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जिस तरह से ड्रोन्स रिहायशी इमारतों से टकराए हैं और इमारतों में धमाके हुए और आग लगी, उससे बड़े नुकसान की आशंका है। हमले के वीडियो भी सामने आए हैं।

पढ़ें :- केजरीवाल ने किया 'डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा', कहा-जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा हमारी सरकारी उठाएगी

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये हमले यूक्रेन की तरफ से किए गए हैं। ड्रोन्स हमलों के बाद कजान एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। कजान शहर रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 800 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। कजान की छह रिहायशी इमारतों पर ये ड्रोन हमले हुए हैं।

पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें

रूस के कुर्स्क क्षेत्र में रिलस्क शहर में यूक्रेन के मिसाइल हमले में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत की खबर, 10  लोग घायल

इस हमले में हुए नुकसान की अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जिस तरह से ड्रोन्स रिहायशी इमारतों से टकराए हैं और इमारतों में धमाके हुए और आग लगी, उससे बड़े नुकसान की आशंका है। हमले के वीडियो भी सामने आए हैं। वहीं रूस के कुर्स्क क्षेत्र में रिलस्क शहर (City ​​of Rylsk) में यूक्रेन के मिसाइल हमले में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत की खबर है। हमले में 10 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

पढ़ें :- Viral Video: क्रिकेट के भगवान को छोटी बच्ची में दिखी जहीर खान की झलक; वीडियो शेयर कर दिग्गज गेंदबाज से पूछा ये सवाल

यूक्रेन पर लगे ड्रोन हमले के आरोप, ड्रोन्स हमलों के बाद कजान एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं निलंबित

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये हमले यूक्रेन की तरफ से किए गए हैं। ड्रोन्स हमलों के बाद कजान एयरपोर्ट (Kazan Airport) पर हवाई सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। कजान शहर (Kazan City) रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 800 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। कजान की छह रिहायशी इमारतों पर ये ड्रोन हमले हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कजान शहर (Kazan City)  यूक्रेन की सीमा से करीब 900 किलोमीटर पूर्व में स्थित है और पूर्व में भी यूक्रेन की तरफ से कजान में ड्रोन हमले किए गए हैं। रूसी रक्षा मंत्री (Russian Defense Minister) ने दावा किया है कि उनके बलों ने 12 यूक्रेनी ड्रोन्स (12 Ukrainian Drones) को तबाह किया है। यूक्रेनी मीडिया का दावा है कि बीती रात रूस के रोस्तोव में भी दो तेल डिपो में आग लगने की घटना हुई। यह आग भी कथित यूक्रेनी ड्रोन (Ukrainian Drones) हमले के चलते लगी।

रूस का कजान शहर है आर्थिक पावर हाउस

बीते अक्तूबर में ही कजान शहर (Kazan City) ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) के चलते दुनिया भर में चर्चा में रहा था। रूस ने कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) का आयोजन किया था। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) भी उस ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में शामिल हुए। कजान का रूस के इतिहास में अहम स्थान है और ये शहर रूस के उद्योग, संस्कृति और धर्म का प्रमुख केंद्र है। इसे रूस की तीसरी राजधानी या खेल राजधानी भी कहा जाता है। रूस, कजान में कई अंतरराष्ट्रीय खेल कार्यक्रमों की मेजबानी कर चुका है। आर्थिक रूप से कजान एक पावरहाउस है। यह शहर रूस के प्रमुख ट्रक निर्माता कामाज का घर है और यात्री हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर के उत्पादन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कजान के इंजीनियरिंग, कपड़ा और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग (Engineering, Textiles and Food Processing Industries) काफी समृद्ध हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...