1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. SA vs AFG WC Match: टॉस हारते ही बाहर हो जाएगा अफगानिस्तान! सेमीफाइनल के लिए करना होगा बड़ा उलटफेर

SA vs AFG WC Match: टॉस हारते ही बाहर हो जाएगा अफगानिस्तान! सेमीफाइनल के लिए करना होगा बड़ा उलटफेर

SA vs AFG WC Match: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup) में आज साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (South Africa vs Afghanistan) भिड़ने वाले हैं। इस मैच में अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने का आखिरी मौका होगा। हालांकि, उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा अफगानिस्तान का टॉस जीतना भी बहुत महत्त्वपूर्ण है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

SA vs AFG WC Match: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup) में आज साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (South Africa vs Afghanistan) भिड़ने वाले हैं। इस मैच में अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने का आखिरी मौका होगा। हालांकि, उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा अफगानिस्तान का टॉस जीतना भी बहुत महत्त्वपूर्ण है।

पढ़ें :- आईसीसी ने World Cup की टीम ऑफ टूर्नामेंट का किया ऐलान, कप्तान बनें रोहित शर्मा, छह भारतीयों का नाम शामिल

वर्ल्ड कप 2023 के सेमी-फाइनल के लिए भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। अब चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दौड़ है। दरअसल, पाकिस्तान और अफगानिस्तान अगर अपना आखिरी मैच जीत जाते हैं तो न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान 10-10 अंक हो जाएंगे। लेकिन न्यूजीलैंड की दावेदारी बाकी दोनों टीमों से ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है, क्योंकि उसका नेट रन रेट दोनों टीमों से ज्यादा अच्छा है।

वहीं, अफगानिस्तान ऐसी टीम है जिसके पास अंतिम चार में पहुंचने की सबसे कम संभावना है क्योंकि वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। अगर अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के नेट रन रेट से आगे निकलना है तो उन्हें 438 रनों के अंतर से जीत हासिल करनी होगी। लेकिन साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करेगा तो अफगानिस्तान ऐसे ही सेमी-फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...