HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sahara Hospital : सहारा अस्पताल को मैक्स हेल्थकेयर ने खरीदा, 940 करोड़ में हुआ सौदा

Sahara Hospital : सहारा अस्पताल को मैक्स हेल्थकेयर ने खरीदा, 940 करोड़ में हुआ सौदा

लखनऊ का सहारा हॉस्पिटल (Sahara Hospital)  940 करोड़ में बिक गया है। इसका अधिग्रहण दिग्गज हॉस्पिटल चेन मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लि. (MHIL) ने  किया है।  लखनऊ स्थित 550 बिस्तर वाले सहारा अस्पताल (Sahara Hospital)  का सौदा लगभग 940 करोड़ रुपये में हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ का सहारा हॉस्पिटल (Sahara Hospital)  940 करोड़ में बिक गया है। इसका अधिग्रहण दिग्गज हॉस्पिटल चेन मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लि. (MHIL) ने  किया है।  लखनऊ स्थित 550 बिस्तर वाले सहारा अस्पताल (Sahara Hospital)  का सौदा लगभग 940 करोड़ रुपये में हुआ है। मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare)  ने शुक्रवार को कहा कि उसने स्टारलिट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड (Starlit Medical Center Pvt Ltd) की 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के समझौते पर हस्ताक्षर किया है। स्टारलिट के पास सहारा अस्पताल (Sahara Hospital)  का मालिकाना हक है, जो अब मैक्स के पास आ जाएगा।

पढ़ें :- सहाराश्री सुब्रत राय को पोते हिमांक राय ने दी मुखाग्नि, पंचतत्व में हुए विलीन, मौजूद रहीं बड़ी हस्तियां

निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड ने स्टारलिट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 940 करोड़ के शेयर खरीद समझौते (एसपीए)  की घोषणा की। सहारा इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट लिमिटेड के साथ एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट (बीटीए) किया है। फाइलिंग के अनुसार, कुल 940 करोड़ रुपये में वित्तीय ऋणदाता और विक्रेताओं को देय राशि शामिल है।

 550 बिस्तर वाला सहारा अस्पताल लखनऊ के गोमती नगर में तकरीबन 27 एकड़ क्षेत्र में है फैला 

सहारा अस्पताल लखनऊ के गोमती नगर (Sahara Hospital Gomti Nagar Lucknow) में तकरीबन 27 एकड़ क्षेत्र में फैला है। यह अस्पताल एनएबीएल (NABL)और एनएबीएच (NABH) मान्यता के साथ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है। इस बहुमंजिला अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, सर्जरी, कार्डियोलॉजी, पल्मोनोलॉजी और डायग्नोस्टिक सुविधाओं जैसी कई स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसी परिसर में 100 सीटों की क्षमता वाला एक नर्सिंग कॉलेज भी चलता है। गौरतलब है कि सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत रॉय (Subrata Roy, Founder of Sahara Group) का पिछले महीने ही निधन हो गया था।

मैक्स के एमडी ने की सौदे की पुष्टि 

पढ़ें :- सुब्रत रॉय के निधन के बाद सेबी चीफ की आई प्रतिक्रिया, बोलीं- नियामक के पास चलता रहेगा मामला

मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) सहारा अस्पताल (Sahara Hospital) में ऑर्थोपेडिक्स, कार्डियोलॉजी, न्यूरोसाइंस और गुर्दे विज्ञान जैसे मौजूदा कार्यक्रमों को मजबूत करने के अलावा कर्करोग विज्ञान और अंग प्रत्यारोपण सहित अन्य चिकित्सा सुविधाएं भी शुरू करेगा। मैक्स के प्रबंधन निदेशक (एमडी) अभय सोई (Abhay Soi, Managing Director (MD), Max) ने कहा कि हम बहुत खुश हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह सौदा हमारी रणनीति के अनुरूप है। इस सफल सौदे के बाद हम लखनऊ में मौजूदगी से उत्तर प्रदेश समेत आस-पास के राज्यों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे।

अभय सोई (Abhay Soi) ने आगे कहा कि सफल अधिग्रहण के बाद हमे अपने अच्छे रिकॉर्ड के दम पर अस्पताल के संचालन और वित्तीय स्थिति में तेजी से सुधार करने की उम्मीद करते हैं। हम अपने चिकित्सकों की महारत के दम पर मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं प्रदान करने पर जोर देंगे।

उत्तर भारत का प्रमुख हॉस्पिटल ग्रुप है मैक्स हेल्थकेयर

मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) 17 स्वास्थ्य सुविधाओं के नेटवर्क के साथ उत्तर भारत का प्रमुख हॉस्पिटल ग्रुप है। इनमें से आठ अस्पताल और चार चिकित्सा केंद्र दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में स्थित हैं और अन्य मुंबई, मोहाली, बठिंडा और देहरादून में स्थित हैं। मैक्स नेटवर्क में उनके स्वामित्व और संचालन वाले अस्पताल और चिकित्सा केंद्र भी शामिल हैं।

पढ़ें :- सुब्रत रॉय की पत्नी स्वप्ना रॉय और बेटे सुशांतो रॉय नहीं हैं भारतीय नागरिक, जानें किस देश की ली नागरिकता?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...