तमिल और तेलुगु फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री साई पल्लवी, नितेश तिवारी निर्देशित रामायाण में सीता के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म अपनी स्टार कास्ट के लिए लम्बे अर्से से चर्चा में है। साथ ही, मोस्ट अवेटेड फिल्मों में भी शामिल हो गई है।
Ramayana Movie: तमिल और तेलुगु फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री साई पल्लवी, नितेश तिवारी निर्देशित रामायाण में सीता के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म अपनी स्टार कास्ट के लिए लम्बे अर्से से चर्चा में है। साथ ही, मोस्ट अवेटेड फिल्मों में भी शामिल हो गई है।
साई पल्लवी आम तौर पर शांत रहने वाली एक्ट्रेस मानी जाती हैं, मगर हाल ही में रामायण से जुड़ी खबरों ने उन्हें क्रोधित कर दिया।
दरअसल, कुछ तमिल पोर्टल्स ने खबर दी थी कि साई पल्लवी ने सीता (Ramayana Movie) के किरदार के लिए मांस खाना छोड़ दिया है और पूरी तरह वेजिटेरियन हो गई हैं। अपनी पूरी किचन साथ लेकर चलती हैं।
https://x.com/Sai_Pallavi92/status/1866888819292901507?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1866888819292901507%7Ctwgr%5Ea7d570746b015ef48fc96fcce73e256a3e6872d4%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.sincerelycinema.com%2Fentertainment%2Fregional-cinema%2Framayana-actress-sai-pallavi-lashes-out-on-reports-claiming-she-left-non-vegetarian-food-for-sita-warns-legal-action%2F13985%2F
ऐसी ही एक खबर को रीपोस्ट करके साई ने एक्स पर लिखा- जाने-अनजाने में जब भी मेरे बारे में कोई कोई ऐसी आधारहीन अफवाह, गढ़े हुए झूठ और गलत बातें फैलाता है, ज्यादातर समय, लगभग हर वक्त, मैं खामोश रहना चुनती हूं।
लेकिन, अब बहुत हो चुका, मैं रिएक्ट कर रही हूं, क्योंकि यह लगातार हो रहा है और रुकने का नाम नहीं ले रहा। खासकर तब, जब मेरी नई फिल्म की घोषणा होती है और मैं उसकी खुशी मना रही होती हूं। अगली बार अगर किसी सम्मानित पेज या मीडिया ने ऐसी काल्पनिक स्टोरी छापी तो मेरी और से उसे कानूनी जवाब मिलेगा।