1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह पर फिर लगाया बड़ा आरोप, सरकार से सुरक्षा की गुहार, नई फेडरेशन से कोई शिकवा नहीं

साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह पर फिर लगाया बड़ा आरोप, सरकार से सुरक्षा की गुहार, नई फेडरेशन से कोई शिकवा नहीं

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) से विवाद के बीच हाल में कुश्ती से संन्यास की घोषणा करने वाली ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने एक और बड़ा खुलासा किया है। बुधवार को साक्षी मलिक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संघ के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) पर बड़ा आरोप लगाया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ (WFI) से विवाद के बीच हाल में कुश्ती से संन्यास की घोषणा करने वाली ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने एक और बड़ा खुलासा किया है। बुधवार को साक्षी मलिक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संघ के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से बृजभूषण के आदमी फिर से एक्टिव हो गए हैं, इसी बीच उनकी मां सुदेश के पास एक कॉल आई जिसमें धमकी दी गई है। साक्षी ने कहा कि मेरी मां के पास धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे हैं कि जल्द से जल्द आपकी फैमिली के किसी सदस्य पर केस होने वाला है। हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।

पढ़ें :- IAS Transfer: UP में चार आईएएस अफसरों के हुए तबादले, देखिए लिस्ट

साक्षी मलिक (Sakshi Malik)  ने कहा कि उन्हें नए भारतीय रेसलिंग फेडरेशन (Wrestling Federation of India) से कोई गिला शिकवा नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि फेडरेशन से संजय सिंह को अलग रखा जाए। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने जो नए फेडरेशन का सस्पेंशन किया उसका हम स्वागत करते हैं। बृजभूषण हम लोग पर आरोप लगा रहे हैं कि हम लोग जूनियर खिलाड़ियों का भविष्य खराब कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।

पढ़ें :- Assembly Election 2026 : विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, सचिन पायलट और कन्हैया कुमार को दी बड़ी जिम्मेदारी

बता दें कि साक्षी मलिक का ये बयान उस वक्त आया है। जब WFI विवाद के बीच सैकड़ों खिलाड़ियों ने साक्षी मलिक,विनेश फोगाट  और  बजरंग पुनिया के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। तीन पहलवानों के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बृजभूषण सिंह को घेरा है।

उन्होंने कहा कि हमें नये महासंघ से कोई परेशानी नहीं है। सिर्फ एक व्यक्ति संजय सिंह के रहने से परेशानी है। संजय सिंह के बिना नए महासंघ से या तदर्थ समिति से भी हमें कोई मसला नहीं है। उन्होंने जारी रखते हुए कहा कि सरकार हमारे लिए अभिभावक की तरह है और मैं उनसे अनुरोध करूंगी कि आने वाले पहलवानों के लिये कुश्ती को सुरक्षित बनाए। आपने देखा है कि संजय सिंह का बर्ताव कैसा है? मैं नहीं चाहती कि महासंघ में उसका दखल हो।

जूनियर पहलवानों को लेकर क्या बोलीं साक्षी?

साक्षी ने तदर्थ समिति से तुरंत जूनियर वर्ग के टूर्नामेंट कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहती कि हमारी वजह से जूनियर पहलवानों का नुकसान हो। तदर्थ समिति सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की घोषणा कर चुकी है और अब मैं अनुरोध करूंगी कि अंडर 15, अंडर 17 और अंडर 20 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का भी ऐलान किया जाए।

पढ़ें :- कोडिन कप सिरप मामला: बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह पर कसेगा ईडी का शिकंजा, बिना हाउसिंग लोन के कैसे बना लिया करोड़ों का घर ?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...