सलमान खान और रश्मिका मंदाना (Salman Khan and Rashmika Mandanna) की नई और खूबसूरत केमिस्ट्री के साथ प्यार और रोमांस की झलक लेकर आया है सिकंदर फिल्म का नया गाना हम आपके बिना। साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर, जिसे ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है, का यह रोमांटिक गाना अब रिलीज़ हो चुका है।
Sikandar: सलमान खान और रश्मिका मंदाना (Salman Khan and Rashmika Mandanna) की नई और खूबसूरत केमिस्ट्री के साथ प्यार और रोमांस की झलक लेकर आया है सिकंदर फिल्म का नया गाना हम आपके बिना। साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर, जिसे ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है, का यह रोमांटिक गाना अब रिलीज़ हो चुका है।
आपको बता दें, जहां फिल्म इस रविवार को थिएटर्स में धूम मचाने के लिए तैयार है, वहीं हम आपके बिना गाना एक ऐसे प्यार भरी दुनिया में ले जाता है, जो फिल्म की एक्शन और इंटेंस मूड के बीच ताज़गी का एहसास कराएगा।
‘ज़ोहरा जबीं’, ‘बम बम भोले’ और ‘सिकंदर नाचे’ के बाद अब ‘हम आपके बिना’ भी रिलीज़ हो गया है, और इसकी प्यारी धुन दिल छू लेने वाली है। सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी गाने में खूब जम रही है, उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है। वहीं, गाने का ग्रैंड सेटअप और शानदार बैकड्रॉप इसे और भी खास बना रहे हैं, जो इसकी मेलोडी के साथ एकदम परफेक्ट बैठ रहे हैं।
सलमान खान का चार्म किसी से कम नहीं, और रोमांटिक गानों में उनकी आँखें तो जैसे दुनिया रोशन कर देती हैं। ‘हम आपके बिना’ में पहली बार सलमान और रश्मिका की जोड़ी नजर आई है, और इन दोनों ने कपल गोल्स को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है। उनकी केमिस्ट्री एकदम हटके और बेहद शानदार लग रही है।