बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म '''बैटल ऑफ गलवान' को लेकर ख़बरों में बने हुए हैं। सिकंदर के बाद इस फिल्म की चर्चाएं जोरो शोरों से शुरू हो गयी थी कि सलमान खान अपने नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। लेकिन एक्टर ने 'बैटल ऑफ़ गलवान' का एक मोशन पोस्टर शेयर किया जिसमें वो जबरदस्त एक्शन सीन में नज़र आ रहे हैं। इसके बाद फैंस का एक्ससाइटमेंट दोगुना हो गया है।
Bollywood films :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म ”’बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर ख़बरों में बने हुए हैं। सिकंदर के बाद इस फिल्म की चर्चाएं जोरो शोरों से शुरू हो गयी थी कि सलमान खान अपने नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। लेकिन एक्टर ने ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ का एक मोशन पोस्टर शेयर किया जिसमें वो जबरदस्त एक्शन सीन में नज़र आ रहे हैं। इसके बाद फैंस का एक्ससाइटमेंट दोगुना हो गया है।बता दें कि इस फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं। डायरेक्टर ने फिल्म का बिहाइंड द सीन शेयर किया । इसके बाद लोग सोच रहें हैं क्या वास्तव में सलमान की मूवी इतनी एक्शन से भरी होगी।
बता दें डायरेक्टर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें धुँधली परछाईं नजर आती है, जो सलमान खान जैसी लग रही है। इसमें जबरदस्त एक्शन कोरियोग्राफी की रिहर्सल होती दिख रही है, जिसे मच अवेटेड वॉर ड्रामा बैटल ऑफ गलवान से जोड़ा जा रहा है। हालांकि वीडियो में सीधे तौर पर कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन फैन्स ने तुरंत अंदाजा लगा लिया कि ये शायद सलमान खान ही हैं।इसे शेयर करते हुए कैप्शन में दिया गया है “प्रैक्टिस से आप परफेक्ट होते हैं। नो पेन नो गेन… एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी। इसका पहला सीन लद्दाख में सूट किया जाएगा। लद्दाख के बाद मुंबई फिर कश्मीर में शूटिंग को पूरा किया जाएगा। बता दें सलमान खान इस फिल्म में कर्नल बी संतोष बाबू का रोल प्ले करेंगे।
फिल्म 2020 में हुए भारत और चाइना के बीच हुए झड़प पर बेस्ड है। ये लड़ाई सी लेबल से 15 हज़ार फ़ीट कि ऊंचाई पर लड़ी गयी थी।ये झड़प लद्दाख के गलवान घाटी पर हुई थी जो एक विवादित सीमा क्षेत्र है। 15 जून को हुई इस घटना में दोनों देशों के जवानों की जान गई थी, और ये करीब 45 साल बाद ऐसा मौका था जब सीमा पर जानें गईं। सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि इसमें बंदूकों का इस्तेमाल नहीं हुआ, क्योंकि उस इलाके में हथियारों के इस्तेमाल की इजाज़त ही नहीं थी। दोनों तरफ के सैनिकों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से आमने-सामने की लड़ाई लड़ी थी।
रिपोर्ट – आकांक्षा उपाध्याय