HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Sandwich Roll Recipe: आज ही नास्ते में बनाये स्वादिष्ट टेस्टी सैंडविच रोल, जाने बनाने की विधि

Sandwich Roll Recipe: आज ही नास्ते में बनाये स्वादिष्ट टेस्टी सैंडविच रोल, जाने बनाने की विधि

बहुत बार नाश्ते में कुछ अलग खाने का मन करता है,ऐसे में नाश्ते में बनाने के लिए सैड़वीच रोल भी ट्राई कर सकते हैं. इसे बनाना बहुत आसान होता है और ये खाने में भी बहुत स्वादिष्ट टेस्टी होता है. आज हम आपको सैंडविच रोल की रेसिपी बताने जा रहें हैं.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sandwich Roll Recipe: बहुत बार नाश्ते में कुछ अलग खाने का मन करता है,ऐसे में नाश्ते में बनाने के लिए सैड़वीच रोल भी ट्राई कर सकते हैं. इसे बनाना बहुत आसान होता है और ये खाने में भी बहुत स्वादिष्ट टेस्टी होता है. आज हम आपको सैंडविच रोल की रेसिपी बताने जा रहें हैं.

पढ़ें :- Crispy Corn Recipe: बच्चे कर रहे हैं खाने की जिद, तो घर में ही ऐसे बनाएं क्रिस्पी कॉर्न

सामग्री

4 व्हाइट ब्रेड (मध्यम स्लाइस).2 पनीर(कटे हुए स्लाइस),1 टेबलस्पून धनिया,1 टेबलस्पून स्ट्राबेरी जैम ,1 टेबलस्पून गाजर(कटा हुआ), नमक स्वादानुसार

सैंडविच रोल बनाने की विधि 

सैंडविच रोल बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड के के किनारो को काटकर अलग कर दे. अब एक कटोरे में पनीर, प्याज, नमक, गाजर, स्ट्राबेरी जैम और धनिए को अच्छे से मिला ले.अब एक ब्रेड स्लाइस को लेकर इस तैयार मिश्रण को अच्छे से फैला कर रोल बना लें और फिर इस रोल को ओवन में डालकर 150 डिग्री सैल्सियस पर गर्म करें. 15 – 20 मिनट तक बेक करें. अब यह तैयार है, इसे गर्मा-गर्म सर्व करें

पढ़ें :- Easy way to make mango kulfi: आज लंच के बाद कुछ मीठा हो जाएं, घर में ऐसे बनाएं आम की कुल्फी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...