HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. संजय राउत का एकनाथ शिंदे पर हमला, कहा-अमित शाह ने नॉन बाइलोजिकल शिवसेना को जन्म दिया, ‘मुर्गी भी उनकी अंडा भी उनका’

संजय राउत का एकनाथ शिंदे पर हमला, कहा-अमित शाह ने नॉन बाइलोजिकल शिवसेना को जन्म दिया, ‘मुर्गी भी उनकी अंडा भी उनका’

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में महायुति  के बीच अंतिम समझौता नहीं हुआ है। इसी बीच, शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने शिवसेना के प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknathh Shinde)  के दिल्ली दौरे पर बड़ी टिप्पणी की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में महायुति  के बीच अंतिम समझौता नहीं हुआ है। इसी बीच, शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने शिवसेना के प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknathh Shinde)  के दिल्ली दौरे पर बड़ी टिप्पणी की है। संजय राउत (Sanjay Raut)  ने कहा कि उनके (Eknathh Shinde) पास जो शिवसेना बची है, उस शिवसेना का हाईकमान दिल्ली में अमित शाह (Amit Shah)  के घर पर। हमारी शिवसेना ओरिजनल है, जो बालासाहेब की शिवसेना है। कभी उसको सीट शेयरिंग के लिए दिल्ली जाने की नौबत नहीं आई।

पढ़ें :- बसपा सुप्रीमो मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना, कहा-बाबा साहेब का संसद में अनादर को लेकर देश भर में आक्रोश

उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि प्रमोद महाजन, गोपीनाथ मुंडे या लालकृष्ण आडवाणी साहब, या जो भी बीजेपी के नेता थे वो मुंबई आते थे और बाला साहेब से बात करते थे। ये डुप्लिकेट शिवसेना है, दिल्ली में उनके बॉस बैठते हैं, उनके दरबार में ही जाना पड़ेगा। तीन-तीन चार-चार दिन बैठना पड़ेगा। उठक-बैठक करना पड़ेगा। वो तो करना ही पड़ेगा।

उसने कहा कि वो ओरिजनल पार्टी नहीं है। ये तो नॉन बाइलोजिकल शिवसेना है।  जो जन्म देता है, उनके साथ रहना पड़ता है। अमित शाह (Amit Shah) ने नॉन बाइलोजिकल शिवसेना (Non-Biological’ Shiv Sena) को जन्म दिया है। मुर्गी भी उनकी और अंडा भी उनका है। एकनाथ शिंदे (Eknathh Shinde)  की शिवसेना महायुति में है, जिसमें बीजेपी और अजित पवार की पार्टी हैं। महाविकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT), कांग्रेस और शरद पवार (SP) शामिल है। MVA में सीट बंटवारे पर संजय राउत (Sanjay Raut)  ने कहा कि ज्यादातर सीटों पर सहमति हो चुकी है। इसलिए जल्द ही घोषणा की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...