HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sanjeev Jeeva Murder Case: संजीव जीवा की हत्या करने वाले शूटर का कबूलनामा, बताया किसने दी थी सुपारी?

Sanjeev Jeeva Murder Case: संजीव जीवा की हत्या करने वाले शूटर का कबूलनामा, बताया किसने दी थी सुपारी?

लखनऊ जेल में बंद जीवा ने असलम के भाई आतिफ की दाढ़ी नोंच ली थी। भाई के अपमान का बदला लेने के लिए असलम ने विजय को जीवा की हत्या की सुपारी दी थी। बता दें कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो विजय यादव का बताया जा रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Sanjeev Jeeva Murder Case: राजधानी लखनऊ के कोर्ट में हुई संजीव जीवा की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। शूटर विजय ने पूछताछ में ये खुलासा किया है। उसने बताया कि नेपाल में असलम से उसकी मुलाकात हुई थी, जहां पर उसने जीवा को मारने के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी दी थी। शूटर विजय यादव का एक कबूलनामा भी आया है।

पढ़ें :- Lucknow: चारबाग स्टेशन से किडनैप हुए 5 साल के बच्चे की रेप के बाद हत्या; गोमतीनगर में मिली डेड बॉडी, एक गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, लखनऊ जेल में बंद जीवा ने असलम के भाई आतिफ की दाढ़ी नोंच ली थी। भाई के अपमान का बदला लेने के लिए असलम ने विजय को जीवा की हत्या की सुपारी दी थी। बता दें कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो विजय यादव का बताया जा रहा है।

कोर्ट परिसर में हुई थी संजीव जीवा की हत्या
बता दें कि, संजीव जीवा की हत्या बीते बुधवार को कोर्ट परिसर में हुई थी। हत्यारे विजय ने उसपर ताबड़तोड़ कई वार किए थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। शूटर विजय यादव वकील के लिबास में वहां पर आया था। विजय यादव ने कोर्ट रूम में ही रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग की थी।

सरकार ने गठित की है SIT
इस वारदात के बाद सरकार ने एसआईटी का गठन किया था। तीन सदस्य एसआईटी अपने स्तर से तफ्तीश कर रही है। एसआईटी घटना की वजह के पहलू पर जांच कर रही है। कुछ पुलिस अधिकारियों समेत 12 लोगों से एसआईटी ने पूछताछ कर उनके बयान लिए हैं। इसमें अधिकतर प्रत्यक्षदर्शी भी शामिल हैं। उधर केस की विवेचना कर रही पुलिस की टीम ने भी संजीव की अभिरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के बयान लिए। विवेचना टीम ने बस अड्डे पर लगे कैमरों को फिर से खंगाला।

पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...