मशहूर अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। सारा की प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ में लगातार कुछ न कुछ चलता रहता है। अब तक सारा का नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, कार्तिक आर्यन और क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ चुका है
Sara Ali Khan Wedding: मशहूर अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। सारा की प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ में लगातार कुछ न कुछ चलता रहता है। अब तक सारा का नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, कार्तिक आर्यन और क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ चुका है। हालांकि सारा ने कभी भी किसी रिलेशन के बारे में कोई बयान नहीं दिया।
अब एक ‘रेडिट’ पोस्ट में दावा किया गया है कि सारा जल्द ही विवाह बंधन में बंधेंगी। पोस्ट में यहां तक कहा गया है कि सारा की सगाई हो चुकी है और वह इस साल के अंत तक शादी कर लेंगी। पोस्ट में लिखा है, “मैंने यह पहले भी कहा था और किसी ने भी मुझ पर विश्वास नहीं किया, लेकिन अब सारा की सगाई हो चुकी है और कपल इस साल शादी करेगा। सारा बहुत जल्द ‘मेट्रो इन दिनों’ की शूटिंग पूरी करेंगी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- करीना के बिना ही फैमिली मूवी डेट पर पहुंचे बॉलीवुड एक्ट्रर सैफ अली खान
उन्होंने कोई नई फिल्म साइन नहीं की है और वह अपनी शादी की तैयारी शुरू कर देंगी। सारा उनके प्यार में पागल हैं और बहुत खुश हैं। उनके परिवार ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी है। विश्वास करो या नहीं, सारा को नई जर्नी के लिए शुभकामनाएं।
View this post on Instagram
वह एक अमीर बिजनेसमैन हैं, जो सारा के प्यार में पागल हैं। वह भी इस रिश्ते से काफी खुश है। उनके परिवार को यह लड़का मंजूर है और सारा इस साल शादी करने की योजना बना रही हैं, जिसके लिए उन्होंने कोई नई फिल्म साइन नहीं की है।”
View this post on Instagram
बता दें कि सारा फिलहाल ‘मेट्रो इन दिनों’ की शूटिंग कर रही हैं। वह इसके बाद अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में नजर आएंगी। सारा ने साल 2018 में अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केदारनाथ’ से शुरुआत की थी। सारा ‘सिंबा’, ‘गैसलाइट’, ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘मर्डर मुबारक’, ‘ऐ वतन मेरे वतन’ समेत कुछ और फिल्मों का हिस्सा रही हैं।