HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Scam 2010 motion poster released: स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ मोशन पोस्टर रिलीज, भड़का सहारा परिवार

Scam 2010 motion poster released: स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ मोशन पोस्टर रिलीज, भड़का सहारा परिवार

हंसल मेहता (Hansal Mehta) की वेब सीरीज ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. इसके अगली कड़ी आई ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ (Scam 2003: The Telgi Story) आई जिसे भी खूब सराहा गया. हालांकि हंसल ने इसे डायरेक्ट नहीं किया. वह इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Scam 2010: The Subrata Roy Saga motion poster released: हंसल मेहता (Hansal Mehta) की वेब सीरीज ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. इसके अगली कड़ी आई ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ (Scam 2003: The Telgi Story) आई जिसे भी खूब सराहा गया. हालांकि हंसल ने इसे डायरेक्ट नहीं किया. वह इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे.

पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक

अब इसकी तीसरी कड़ी ‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ (Scam 2010: The Subrata Roy Saga) मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. इसे हंसल ने खुद डायरेक्ट किया है. मेकर्स ने दो दिन पहले मोशन पोस्टर अनवील किया और बताया कि यह जल्द ही सोनी लिव पर रिलीज होगी.

आपको बता दें, मेकर्स के इस अनाउंसमेंट सहारा इंडिया परिवार ने आपत्ति जताई है. सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय थे. पिछले साल नवंबर में सुब्रत रॉय का निधन हो गया था. सहारा इंडिया परिवार ने ‘स्कैम’ वेब सीरीज के मेकर्स पर निशाना साधा है.


‘स्कैम 2010 -द सुब्रत रॉय सागा’ सीरीज तमल बंद्योपाध्याय की किताब ‘सहारा: द अनटोल्ड स्टोरी’ पर आधारित है. सहारा इंडिया परिवार ने शनिवार को एक बयान में कहा, “‘स्कैम’ के मेकर्स ने पैसे और सस्ती पॉपुलैरिटी के लिए ‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ बना रहे हैं. यह उनका अपमानजनक और घोर निंदनीय काम है. सहारा इंडिया परिवार इसमें शामिल सभी व्यक्तियों और पार्टियों की निंदा करता है और उनके अपमानजनक व्यवहार का विरोध करेगा.”

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...