HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. School closed: शुक्रवार को कक्षा 10 तक के स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्यों लिया गया फैसला

School closed: शुक्रवार को कक्षा 10 तक के स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्यों लिया गया फैसला

प्रयागराज में शुक्रवार यानी 13 दिसंबर को कक्षा दस तक के स्कूल बंद रहेंगे। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। ये आदेश सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

School closed: प्रयागराज में शुक्रवार यानी 13 दिसंबर को कक्षा दस तक के स्कूल बंद रहेंगे। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। ये आदेश सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू होगा। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र के आगमन के चलते ये फैसला लिया गया है। ट्रैफिक डायर्जन के चलते बच्चों और शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में देरी हो सकती है, जिसके कारण ये निर्णय लिया गया है।

पढ़ें :- जनता कह रही है, ‘नक़ली चुनाव’ से बननेवाली ‘नक़ली सरकार’ से उम्मीद करना बेकार : अखिलेश यादव

हालांकि, स्कूल भले ही बंद रहेंगे लेकिन पढ़ाई ऑनलाइन होगी। गुरुवार को बीएसए और डीआईओएस ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी अपने आदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन के मद्देनजर यातायात डायवर्जन के चलते परिषदीय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल और समस्त बोर्डों के अंग्रेजी और हिंदी माध्यम से संचालित कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में ऑफलाइन शिक्षण कार्य 13 दिसंबर को स्थगित रहेगा। ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियां संचालित रहेंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...