1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अगस्त माह में 10 दिन बंद रहेंगे स्कूल और बैंक, सराकरी कर्मचारियों की भी बल्ले-बल्ले

अगस्त माह में 10 दिन बंद रहेंगे स्कूल और बैंक, सराकरी कर्मचारियों की भी बल्ले-बल्ले

अगस्त माह में दस दिन सभी स्कूल, कॉलेज और बैंक सहित सभी सरकारी कार्यालय दस दिन बंद रहेंगे। अगस्त में जहां तीन बड़े पर्व है। वहीं पांच रविवार और स्वंत्रता दिवस (Independence Day) की अवकाश सहित दो शनिवार को भी सभी चीजे बंद रहेंगी। वहीं अगर बारिश होती है तो स्कूल व कॉलेज और कुछ दिन भी बंद हो सकते है। वहीं 15 से 17 अगस्त लगातार तीन दिन का अवकाश रहेगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अगस्त माह में दस दिन सभी स्कूल, कॉलेज और बैंक सहित सभी सरकारी कार्यालय दस दिन बंद रहेंगे। अगस्त में जहां तीन बड़े पर्व है। वहीं पांच रविवार और स्वंत्रता दिवस (Independence Day) की अवकाश सहित दो शनिवार को भी सभी चीजे बंद रहेंगी। वहीं अगर बारिश होती है तो स्कूल व कॉलेज और कुछ दिन भी बंद हो सकते है। वहीं 15 से 17 अगस्त लगातार तीन दिन का अवकाश रहेगा।

पढ़ें :- भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, एक ही कार में हुए रवाना

दो माह बाद फिर त्यौहारों को सीजन शुरू होने वाला है। एसे में सभी लोग त्यौहारों की तैयारियों में जुट गए है। अगस्त में जहां पांच रविवार को सभी स्कूल, कॉलेज और बैंक सहित सराकारी कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं दूसरे और चौथे शनिवार को भी अवकाश रहेगा। वहीं नौ अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) और दूसरा शनिवार है। एैसे में लोगों को एक छुट्टी का नुकसान हो रहा है। वहीं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को जन्माष्टमी के पर्व (Festival of Janmashtami) पर अवकाश रहेगा। वहीं 17 अगस्त को रविवार होने पर अवकाश है। इस तरह लोगों को 15 अगस्त से 17 अगस्त तक तीन दिनों का अवकाश मिल रहा है। वहीं 23 अगस्त को चौथा शनिवार होने के कारण अवकाश है और 24 अगस्त को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा। बता दे कि 27 अगस्त और 28 अगस्त को भी लगातार दो दिन का अवकाश मिलेगा। 27 अगस्त गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ 28 अगस्त को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा।

बारिश होने पर स्कूल हो सकते है बंद

देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। बरसात के मौसम में आने वाले दिनों में भी अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश होने पर जिले के कलेक्टर भी स्कूलों की छुट्टियां कर सकते हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर पूर्व के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

पढ़ें :- Putin India Visit : पुतिन को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी, थोड़ी देर में दिल्ली पहुंचेंगे रूसी राष्ट्रपति
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...