HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया; घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश; सर्च ऑपरेशन जारी

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया; घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश; सर्च ऑपरेशन जारी

Two terrorists killed in Kupwara: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के दौरान लगातार घुसपैठ की खबरें सामने आती रही हैं। इसी कड़ी में कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। इन आतंकियों के पास से हथियार और अन्य युद्ध से संबंधित सामग्री भी बरामद की गयी हैं। वहीं, इलाके की तलाशी ली जा रही है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Two terrorists killed in Kupwara: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के दौरान लगातार घुसपैठ की खबरें सामने आती रही हैं। इसी कड़ी में कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। इन आतंकियों के पास से हथियार और अन्य युद्ध से संबंधित सामग्री भी बरामद की गयी हैं। वहीं, इलाके की तलाशी ली जा रही है।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले सेना ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम; राजौरी और कुपवाड़ा में तीन आतंकी ढेर

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा जिले (Kupwara) के गुगलधर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए इलाके को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए हैं। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने अपने एक्स पोस्ट में इस ऑपरेशन की जानकारी शेयर की है। सेना के अनुसार, इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

चिनार कॉर्प्स ने देर रात एक्स पोस्ट में लिखा, “04 अक्टूबर 2024 को घुसपैठ की कोशिश की खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त अभियान कुपवाड़ा के गुगलधार में शुरू किया गया था। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई। सतर्क जवानों ने प्रभावी गोलीबारी की। कार्रवाई जारी है।”

इसके बाद, शनिवार सुबह करीब 9 बजे चिनार कॉर्प्स ने लिखा, “सुरक्षा बलों ने चल रहे ऑपरेशन गुगलधार में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। युद्ध सदृश भण्डार पुनः प्राप्त हो गये।इलाके की तलाशी जारी है और ऑपरेशन जारी है।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...