HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. फिर बिगड़ी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत , दिल्ली के अपोलो अस्पताल में कराए गए भर्ती

फिर बिगड़ी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत , दिल्ली के अपोलो अस्पताल में कराए गए भर्ती

भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Veteran BJP Leader LK Advani) एक बार फिर दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती (Admitted in Hospital)  कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। 96 साल के बीजेपी (BJP) नेता डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उनकी तबियत पिछले महीने भी खराब हुई थी और उन्हें एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में भर्ती किया गया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Veteran BJP Leader LK Advani) एक बार फिर दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती (Admitted in Hospital)  कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। 96 साल के बीजेपी (BJP) नेता डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उनकी तबियत पिछले महीने भी खराब हुई थी और उन्हें एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में भर्ती किया गया था।

पढ़ें :- CJI Sanjiv Khanna Oath: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें सीजेआई; राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

लालकृष्ण आडवाणी का राजनीतिक सफर

लालकृष्ण आडवाणी 2002 से 2004 तक भारत के उप-प्रधान मंत्री रहे हैं। इसके अलावा 1999 से 2004 तक केंद्रीय गृह मंत्री भी रहे हैं। आडवाणी के लिए कहा जाता है कि वे उन नेताओं में से हैं जिसने बीजेपी (BJP)  को जमीनी और संगठन के तौर पर सींचा है। इसी साल मार्च में मार्च राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...