एक साल में कई बॉलीवुड और साउथ फिल्में बनती हैं. इन फिल्मों में कई गाने हैं. यही कारण है कि आज इंडस्ट्री में हर तरह के गायक हैं. ऐसी ही एक गायिका हैं सोना महापात्रा, जो अपनी अनोखी आवाज के लिए जानी जाती हैं. मुझे फुकुरी फिल्म का अंबरसेरिया गाना बहुत पसंद है.
Serious Allegations: जब अनु मलिक-कैलास खेल (anu malik-kailas game) पर लगा आरोप भारत में 2020 में मीटू अभियान ने तब जोर पकड़ा जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया. फिल्म इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और चौंकाने वाले दावे किए हैं.
आपको बता दें, इसमें गायिका सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) का नाम भी शामिल है. मीटू मूमेंट (#MeTooMoment) में सोना कैलाश ने खेर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया और बताया कि कैसे खेर ने अतीत में उन्हें धोखा दिया था.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' का ट्रेलर रिलीज, खूनी एक्शन अवतार ने मचाया तहलका
इसके बाद उन्होंने अनु मलिक पर भी यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस बीच जब गायक सोनू निगम ने अनु मलिक और कैलाश खेर का बचाव किया तो सोना ने भी सोनू निगम पर निशाना साधा और उनके इस कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. इस अभियान में कई कलाकारों का जिक्र किया गया.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
जब सलमान खान घिरे हुए थे सोहा महापात्रा सलमान खान के साथ भी रिलेशनशिप में थीं. उन्होंने एक बार सलमान खान पर लड़कियों पर हमला करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में लड़कियों को हमेशा हेय दृष्टि से देखा जाता है. उन्होंने बचपन से ही सलमान खान द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अपनी गर्लफ्रेंड के सिर पर बोतलें तोड़ने की कहानियां सुनी थीं. इस देश में उन्हें बड़ा स्टार माना जाता है. ये सब रुकना होगा.