PAK vs BAN 1st Test, Shakib Al Hasan-Mohammad Rizwan Controversy: बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। यह पहली बार है जब पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में हार का मुंह देखना पड़ा हो। हालांकि, दोनों टीमों के बीच इस मैच में जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कांटे की टक्कर रही तो दूसरी तरफ खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली। वहीं, बांग्लादेश के सीनियर ऑल राउंडर शाकिब अल हसन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।
PAK vs BAN 1st Test, Shakib Al Hasan-Mohammad Rizwan Controversy: बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। यह पहली बार है जब पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में हार का मुंह देखना पड़ा हो। हालांकि, दोनों टीमों के बीच इस मैच में जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कांटे की टक्कर रही तो दूसरी तरफ खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली। वहीं, बांग्लादेश के सीनियर ऑल राउंडर शाकिब अल हसन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।
दरअसल, रावलपिंडी टेस्ट के आखिरी दिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव बना रखा था। इस दौरान गेंदबाजी करने आए शाकिब अल हसन ने कुछ ऐसा किया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। उनकी हरकत से खिलाड़ी, अंपायर के साथ-साथ स्टेडियम में मौजूद फैंस भी दंग रह गए। यह वाकया पाकिस्तान की दूसरी पारी के 33वें ओवर में घटा, जब शाकिब अल हसन पाकिस्तान की पारी के 33वें ओवर की पहली गेंद पर शाकिब ने रिजवान के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसे अंपायर ने उनकी अपील को खारिज कर दिया। इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने रिव्यू लेने का फैसला किया, लेकिन उन्हें अंपायर को बताने में देरी हो गई। इसके बाद शाकिब अपना आपा खोटे नजर आए।
हुआ ये कि 33वें ओवर की दूसरी गेंद खेलने से पहले रिजवान थोड़ा समय ले रहे थे और विकेट के पीछे कुछ इशारा कर रहे थे, जबकि शाकिब दूसरी गेंद फेंकने के लिए तैयार थे। हालांकि रिजवान पीछे की ओर देख रहे थे। इस दौरान जब रिजवान गेंद खेलने के लिए तैयार होने लगे, इसी बीच शाकिब ने गेंद को सीधे कीपिंग कर लिटन के हाथों में फेंक दी। ये देखकर रिजवान दंग रह गए, क्योंकि वह गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं थे और शाकिब की ओर से फेंकी गयी तेज गति से रिजवान को लग भी सकती थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- WTC Points Table Update: एडिलेड टेस्ट में हार के बाद भारत को लगा तगड़ा झटका; पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका से भी नीचे पहुंचा
शाकिब की इस हरकत के बाद अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने उन्हें वॉर्निंग दी। हालांकि, बांग्लादेशी गेंदबाज ने अपनी गलती मानी और अगली गेंद के लिए तैयार हुए। अंपायर ने इस गेंद को डेड बॉल दिया। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने दूसरी पारी में 16 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।