HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लोकसभा चुनाव 2024 में OPS बनेगा बड़ा चुनावी मुद्दा, सरकार को भुगतना पड़ेगा इसका खामियाजा, लाखों कर्मचारियों ने भरी हुंकार

लोकसभा चुनाव 2024 में OPS बनेगा बड़ा चुनावी मुद्दा, सरकार को भुगतना पड़ेगा इसका खामियाजा, लाखों कर्मचारियों ने भरी हुंकार

देशभर के पुरानी पेंशन नीति बहाल (Restoration of Old Pension) करने की मांग को लेकर देशभर के केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों ने एक अक्टूबर को हुंकार भरी। दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में शंखनाद महारैली में शक्ति प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव डालेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देशभर के पुरानी पेंशन नीति बहाल (Restoration of Old Pension) करने की मांग को लेकर देशभर के केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों ने एक अक्टूबर को हुंकार भरी। दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में शंखनाद महारैली में शक्ति प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव डालेंगे।

पढ़ें :- परकला प्रभाकर ने इंटव्यू ने पीएम मोदी की बढ़ाई टेंशन, बोले- NDA बहुमत के आंकड़े रहेगा काफी दूर

कर्मचारी पुरानी पेंशन को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच आज 1 अक्टूबर को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के बैनर तले देशभर से लाखों कर्मचारियों दिल्ली के राम लीला मैदान पहुंचे हैं। अलग-अलग कर्मचारियों के संगठन ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। इसी को लेकर कर्मचारी संगठन दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस रैली को पेंशन शंखनाद महारौली का नाम दिया गया है। इस रैली को देश के किसान और अन्य मजदूर संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है। इस प्रदर्शन के माध्यम से सभी एकजुट होकर पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

पढ़ें :- Air India plane : एअर इंडिया के विमान की पुणे एयरपोर्ट पर टग ट्रैक्टर से हुई टक्कर

रामलीला मैदान में आज एक बार फिर से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देश भर के अलग-अलग राज्य जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसे अलग-अलग राज्यों से शिक्षक डॉक्टर रेलवे अलग-अलग विभाग से कर्मचारी पहुंचे और सभी ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकार को चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने पहुंचे कर्मचारियों का कहना है कि कई राज्यों में वोट की चोट पर पुरानी पेंशन बहाल हुई है, लेकिन अगर केंद्र सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो आने वाले 2024 के चुनाव में इसका नुकसान केंद्र सरकार को उठाना पड़ेगा और हमें उम्मीद है कि हमारी मांग सरकार मानेगी।

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगह से आए कर्मचारियों ने बताया कि सरकार नई पेंशन लागू कर रही है, लेकिन हम सरकार से पूछना चाहते हैं जो एक बार का सांसद या विधायक या पार्षद है, उसे जिंदगी भर पेंशन क्यों दी जाती है? इतना ही नहीं उसे तीन बार पेंशन अलग-अलग दी जाती है, लेकिन सिर्फ कर्मचारियों को पेंशन देने से सरकार कतरा रही है। यह दोहरी नीति बिल्कुल नहीं चलेगी। आज देश भर से यहां पर लोग इकट्ठा हुए हैं। सरकार अगर हमारी बातें मानती है तो ठीक, नहीं तो इस बार की चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...