HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. फिल्म चंदू चैंपियन के लिए शत्रुघ्न सिन्हा ने की राष्ट्रीय पुरस्कार की भी मांग

फिल्म चंदू चैंपियन के लिए शत्रुघ्न सिन्हा ने की राष्ट्रीय पुरस्कार की भी मांग

चंदू चैंपियन  के एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की रिलीज़ को एक महीने से अधिक समय हो गया है। इस फिल्म की कहानी और एक्टर की परफॉर्मेंस लोगों को काफी पसंद आई, लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं मिली. वहीं कई बॉलीवुड सितारों ने भी कार्तिक के अभिनय की सराहना की.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: चंदू चैंपियन  के एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की रिलीज़ को एक महीने से अधिक समय हो गया है। इस फिल्म की कहानी और एक्टर की परफॉर्मेंस लोगों को काफी पसंद आई, लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं मिली. वहीं कई बॉलीवुड सितारों ने भी कार्तिक के अभिनय की सराहना की. वहीं एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की तारीफ की.

पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'

इसके अलावा, उन्होंने अभिनेता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार (National Awards) की भी मांग की. अब ‘चैंपियन चंदू’ (‘Champion Chandu’) एक्टर ने भी एक पोस्ट कर उन्हें धन्यवाद कहा है. जूम कॉल के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कहा कि वह कितना गंभीर और मेहनती बच्चा है. कार्तिक ने जो सफलता हासिल की है, वह उसके पूरी तरह हकदार हैं. चंदू चैंपियन में उन्होंने कितना बढ़िया काम किया. फिल्म में अपने किरदार के प्रति उनका समर्पण और मेहनत साफ नजर आती है.

उन्होंने आगे कहा कि बच्चे में एक जुनून है. कृपया कार्तिक को मेरी शुभकामनाएं दें. इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार सहित सभी पुरस्कार जीतने चाहिए.’
अब एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट के नीचे दो हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी शेयर किए.

14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। कार्तिक की यह फिल्म मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 63.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

पढ़ें :- 'भूल भुलैया 3' का वाराणसी में प्रमोशन, कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार ने लिया बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद, उतारी मां गंगा की आरती
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...