HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shelly Oberoi News: जानिए कौन है आप पार्षद शैली ओबरॉय, जो अब बनीं मेयर, BJP प्रत्याशी को हराकर जीता चुनाव

Shelly Oberoi News: जानिए कौन है आप पार्षद शैली ओबरॉय, जो अब बनीं मेयर, BJP प्रत्याशी को हराकर जीता चुनाव

काफी दिनों से चल रही खींचतान के बाद आखिरकार दिल्ली को मेयर और डिप्टी मेयर मिल गया। एमसीडी की इन दोनों अहम पदों पर राज्य की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया। मेयर पद के चुनाव में आप उम्मीदवार डॉक्टर शैली ओबेरॉय को मेयर पद के चुनाव में भारी मत से जीत मिली है। इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता को महज 116 वोट मिले हैं। वहीं, आप की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने 150 वोट पाकर जीत दर्ज की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Shelly Oberoi News: काफी दिनों से चल रही खींचतान के बाद आखिरकार दिल्ली को मेयर और डिप्टी मेयर मिल गया। एमसीडी की इन दोनों अहम पदों पर राज्य की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया। मेयर पद के चुनाव में आप उम्मीदवार डॉक्टर शैली ओबेरॉय को मेयर पद के चुनाव में भारी मत से जीत मिली है। इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता को महज 116 वोट मिले हैं। वहीं, आप की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने 150 वोट पाकर जीत दर्ज की है। आइए जानते हैं दिल्ली नए मेयर शैली ओबेरॉय के बारे में…

पढ़ें :- UP By-Election Live : यूपी में 11 बजे तक 20.51 फीसदी ​वोटिंग, कुंदरकी सीट पर सबसे अधिक, तो गाजियाबाद में सबसे कम मतदान

आम आदमी पार्टी के टिकट पर शैली ओबरॉय ने दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। 39 साल की शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं। उन्होंने पीएचडी तक की पढ़ाई की है। वह पहली बार पार्षद चुनी गईं और पहली बार में ही वह मेयर भी बन गईं। चुनाव आयोग के अनुसार शैली ओबेरॉय मात्र 269 वोटों से चुनाव जीती थीं। उन्होंने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो शैली इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन की आजीवन सदस्य भी हैं। उन्होंने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज(एसओएमएस), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू) से दर्शनशास्त्र में पीएचडी की है। शैली कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार के प्राप्तकर्ता भी हैं और उन्होंने आईसीए सम्मेलन में स्वर्ण पदक भी जीता है। शैली ओबरॉय की यह जीत कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने 15 साल से निगम की सत्ता में काबिज भाजपा को अपदस्थ किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...