उत्तर प्रदेश के झांसी से अजीब मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति हेलमेट पहनकर कार चलाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिना हेलमेट पहने कार चलाने की वजह से उसका चालान कट गया था।
उत्तर प्रदेश के झांसी से अजीब मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति हेलमेट पहनकर कार चलाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिना हेलमेट पहने कार चलाने की वजह से उसका चालान कट गया था। जब वह ट्रैफिक पुलिस के दफ्तर पहुंचा तो उन्होंने चुनाव के बाद आने की बात कह दी। तब से यह व्यक्ति कार चलाते समय हेलमेट पहनकर रखता है।
दरअसल , इस व्यक्ति के पास बिना हेलमेट पहने चालान होने का मैसेज आय़ा था। इस मामले में जब व्यक्ति ट्रैफिक पुलिस के पास गया तो पुलिस ने कहा कि चुनाव के बाद आना। इसके बाद से यह व्यक्ति कार चलाते समय हेलमेट पहनकर रखता है।
बहादुर सिंह परिहार झांसी महानगर में नवाबाद थाना के अंतर्गत नंदू कालोनी के पास के निवासीहै। इनके पास ऑडी कार है। बहादुर सिंह ट्रक यूनियन के अध्यक्ष है। उनका कहना है कि रविवार को उनके पास मैसेज आया। मैसेज में ई चालान था उसमें लिखा था कि मेडिकल तिराहे के पास बिना हेलमेट लगाए हुए वह कार चला रहे थे।
इसलिए उनका एक हजार रुपये का चालान हुआ है। इसकी पुष्टि करने के लिए वह ट्रैफिक पुलिस के दफ्तर गए। वहां उन्होंने इसकी शिकायत की। लेकिन उन्हे चुनाव बाद आने को कहा गया। ऐसे में या तो वह चुनाव तक गाड़ी न चलाते या फिर चालान से बचने के लिए हेलमेट लगाने लगे।