1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Shocking video: घास खाने के लिए बिजली के तारों पर चढ़ गई बकरी, वीडियो देख आंखों पर विश्वास करना होगा मुश्किल

Shocking video: घास खाने के लिए बिजली के तारों पर चढ़ गई बकरी, वीडियो देख आंखों पर विश्वास करना होगा मुश्किल

अब तक आपने बकरियों को मैदानों, खेतों, बाग और सड़कों पर घास या चारा खाते हुए देखा होगा, लेकिन बिजली के तार पर...जी हां सोशल मीडिया में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अब तक आपने बकरियों को मैदानों, खेतों, बाग और सड़कों पर घास या चारा खाते हुए देखा होगा, लेकिन बिजली के तार पर…जी हां सोशल मीडिया में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- कांग्रेस, बोलीं-बीते 13 माह में चांदी 306 फीसदी व सोने की कीमत 111 फीसदी बढ़ी, मोदी सरकार GST में कटौती करे, महिलाएं परेशान कैसे होंगी शादियां?

पढ़ें :- अयोध्या जिला जेल से दो कैदी तन्हाई बैरक तोड़कर फरार, जेलर समेत 5 कर्मी सस्पेंड

जिसमें एक बकरी घास खाने के लिए बिजली के तार पर चढ़ गई। कई लोगो तो इस वीडियो पर विश्वास नहीं कर परा रहे है तो कई लोगो ने एडिटिंग का नाम दिया है। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा बिजली के खंभों से बंधी तारों पर एक भारी भरकम बकरी घास चर रही है और नीचे सड़क पर लोग आते जाते नजर आ रहे है। यह नजारा देख लोगो को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...