लखनऊ। यूपी (UP) के श्रावस्ती जिले (Shravasti District) के छह मजदूर उत्तराखंड (Uttarakhand) की टनल में फंस गए हैं। उनके परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। किसी अनहोनी की आशंका में उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उत्तराखंड (Uttarakhand) के आल वेदर टनल में हुए भूस्खलन में करीब 40 मजदूर फंस गए हैं। इनमें जिले के थारू समुदाय के छह मजदूर शामिल हैं। जानकारी के बाद परिवार के लोग बेहाल हैं। सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुर कला के छह मजदूर उतराखंड के आलवेदर टनल में हुए भूस्खलन में फंस गए है जिनके परिवार के लोगों का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
परिवार के लोग लगातार संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे। संपर्क न होने पर दिवाली की भोर से ही परिवार के लोगों को अनहोनी को लेकर चिंता सताने लगी। इस बीच न्यूज पर भूस्खलन की सूचना ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया। खबर से पता चला कि लोग अंदर फंसे हुए हैं जिसकी जानकारी के बाद परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं। कुछ लोग अपनों की तलाश में उत्तराखंड (Uttarakhand) रावना हो गए हैं।
टनल में फंसे लोगों में सिरसिया थाना क्षेत्र के मोतीपर कला निवासी अंकित कुमार पुत्र सीताराम, गांव के ही मजरा बच्चूपुर निवासी जय प्रकाश पुत्र गानू, रनियापुर निवासी सत्यदेव पुत्र रामसागर, राममिलन पुत्र सुखसागर, बच्चूपुर निवासी संतोष कुमार पुत्र विशेषर तथा बच्चुपुर निवासी राम सुंदर पुत्र मनीराम का नाम शामिल है।