1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Shreya Ghoshal Birthday Special: कभी संजय लीला भंसाली के चलते मिला था फेम, अब इस दिन मनाया जाता है ‘श्रेया घोषाल डे’

Shreya Ghoshal Birthday Special: कभी संजय लीला भंसाली के चलते मिला था फेम, अब इस दिन मनाया जाता है ‘श्रेया घोषाल डे’

बॉलीवुड फेमस सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) आज अपना 38 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) का जन्म  12 मार्च 1984 बरहमपुर में हुआ था। आप सभी को बता दें कि श्रेया को बॉलीवुड की सफल सिंगर्स में से एक माना जाता है और उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में कई सुपरहिट गाने दिए हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Shreya Ghoshal Birthday Special: बॉलीवुड फेमस सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) आज अपना 38 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) का जन्म  12 मार्च 1984 बरहमपुर में हुआ था। आप सभी को बता दें कि श्रेया को बॉलीवुड की सफल सिंगर्स में से एक माना जाता है और उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में कई सुपरहिट गाने दिए हैं।

पढ़ें :- Anushka Sharma Birthday Special: जर्नलिस्ट बनना चाहती थी अनुष्का शर्मा, ऐसे टॉप एक्ट्रेसेस में हुई शुमार

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) का जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल में बेहरामपुर के मुर्शिदाबाद में हुआ था। बचपन से ही उन्हें गायकी का शौक था, यही वजह थी जो श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने चार साल ही उम्र से ही संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी।

दरअसल, टीवी शो ‘सारेगामापा’ से श्रेया को बड़ा मौका मिला और आगे उनके लिए रास्ते खुलते चले गए। आप सभी को बता दें कि उस समय इस शो को सिंगर सोनू निगम होस्ट करते थे। वहीं उसके बाद श्रेया की जिंदगी में नया मोड़ तब आया जब उन्होंने ‘सारेगामापा’ में दूसरी बार भाग लिया।


इस बार उनकी परफॉर्मेंस ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली का ध्यान अपनी ओर खींचा और भंसाली ने साल 2000 में अपनी फिल्म ‘देवदास’ में गाना गाने के बारे में कहा। वैसे श्रेया भारत की पहली ऐसी गायिका हैं जिन्हें महज 26 साल की उम्र में राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

आप सभी को बता दें कि फिल्मफेयर अवॉर्ड विजेता श्रेया के नाम पर आज भी अमेरिका के ‘ओहियो’ राज्य में 26 जून का दिन ‘श्रेया घोषाल डे’ के नाम से मनाया जाता है। श्रेया घोषाल ने हिंदी के अलावा बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी और भोजपुरी में गाने गाए हैं।


अगर निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो अपनी शादी को लेकर श्रेया घोषाल काफी चर्चा में रही। जी हाँ और लंबे समय के अफेयर के बाद श्रेया ने अपने बचपन से दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से साल 2015 गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। वहीं अब वह एक बच्चे की माँ हैं।

पढ़ें :- 'Heeramandi: The Diamond Bazaar': वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का म्यूजिक एल्बम रिलीज

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...