1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. शुभमन गिल को हुआ वायरल फीवर, फिर भी दलीप ट्रॉफी खेलने पर अड़े; BCCI लेगी अंतिम फैसला

शुभमन गिल को हुआ वायरल फीवर, फिर भी दलीप ट्रॉफी खेलने पर अड़े; BCCI लेगी अंतिम फैसला

Duleep Trophy 2025: घरेलू रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रही है। जिसमें कई स्टार प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के टूर्नामेंट में खेलने को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, क्योंकि गिल को वायरल फीवर हो गया है। हालांकि, वह टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Duleep Trophy 2025: घरेलू रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रही है। जिसमें कई स्टार प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के टूर्नामेंट में खेलने को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, क्योंकि गिल को वायरल फीवर हो गया है। हालांकि, वह टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल, जिन्हें नॉर्थ जोन की कप्तानी सौंपी गयी है। उन्होंने एहतियात के तौर पर इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई में रक्त परीक्षण करवाया था। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि गिल बीसीसीआई के क्षेत्रीय टूर्नामेंट को तब तक नहीं छोड़ना चाहते जब तक कि खेलना बिल्कुल संभव न हो। वह भारतीय कप्तान के रूप में सही उदाहरण पेश करना चाहते हैं। बता दें कि गिल 15 सदस्यीय नॉर्थ जोन की टीम का नेतृत्व करेंगे, जिसमें अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और अंशुल कंबोज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से 15 सितंबर तक खेली जाएगी। गिल एशिया कप में जाने से पहले केवल ईस्ट जोन के खिलाफ नॉर्थ जोन की ओर से शुरुआती मैच में ही खेल सकते हैं। लेकिन युवा कप्तान सही लय में आना चाहते हैं और टूर्नामेंट का पहला मैच खेलना चाहते हैं, बशर्ते उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम से मंजूरी मिल जाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...