1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Side Effects of Drinking Cold Water: ठंडा पानी पीने से होते हैं ये नुकसान, पीने से पहले आप भी सोचेंगे सौ बार

Side Effects of Drinking Cold Water: ठंडा पानी पीने से होते हैं ये नुकसान, पीने से पहले आप भी सोचेंगे सौ बार

खाना पचने में अधिक समय लगने लगता है। जिससे एसिडिटी, उल्टी और पेट फूलने लगता है। कई बार तो सिर में दर्द में होने लगता है। ठंडा पानी (Cold Water) सिर की नसों में असर डालता है जिससे साइनस की दिक्कत हो सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Side Effects of Drinking Cold Water: चिलचिलाती गर्मी में अगर कलेजे को थोड़ी बहुत ठंडक देता है तो वो है ठंडा पानी (Cold Water)। पर क्या आप जानते है ठंडा पानी से से सेहत को क्या नुकसान हो सकता है। ज्यादा ठंडा पानी पीने से पाचन क्रिया धीमी हो जाती है।

पढ़ें :- Summer Health Tips For Students : गर्मियों में छात्र स्वास्थ्य पर दें विशेष ध्यान ,ऊर्जा से भरे रहें

ठंडा पानी पीने से साइनस की दिक्कत हो सकती है

खाना पचने में अधिक समय लगने लगता है। जिससे एसिडिटी, उल्टी और पेट फूलने लगता है। कई बार तो सिर में दर्द में होने लगता है। ठंडा पानी (Cold Water) सिर की नसों में असर डालता है जिससे साइनस की दिक्कत हो सकती है।

Side Effects of Drinking Cold Water

गले में इन्फेक्शन और कफ भी बनने लगता है

पढ़ें :- Ghee Benefits on Empty Stomach : रोज सुबह खाली पेट खाएं एक चम्मच घी, कई परेशानियां होगी छूमंतर

इसके अलावा ठंडा पानी (Cold Water) पीने से कब्ज हो सकता है। ठंडा पानी पेट मल को कठोर बनाता है। इससे कब्ज हो जाता है।इसके अलावा ठंडा पानी (Cold Water) अधिक पीने से गले में इन्फेक्शन और कफ भी बनने लगता है।

Side Effects of Drinking Cold Water

हदय से संबंधित बीमारियों का भी खतरा रहता है

हमारे बॉडी का टेंपरेचर हल्का गर्म होता है। क्योंकि बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन होता रहता है। अधिक ठंडा पानी (Cold Water) पीने से शरीर के नर्वस सिस्टम पर असर पड़ता है। इससे दिल की गति कम हो जाती है। हदय से संबंधित बीमारियों का भी खतरा रहता है।

पढ़ें :- Covishield Vaccine Side Effects : पीएम मोदी पर बरसे अजय राय, बोले- 52 करोड़ चंदा लेकर 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की जान का सौदा...
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...