Silver Price Record : चांदी (Silver) ने तेजी से सारे रिकॉर्ड मंगलवार को तोड़ दिये। चांदी (Silver) के भाव दो लाख से तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम होने में सिर्फ एक महीना लगा। वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षित निवेश की मांग के बीच भारतीय सर्राफा बाजार (Indian Bullion Market) में ऐतिहासिक तेजी का दौर जारी है। मंगलवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोने और चांदी ने नए रिकॉर्ड स्तरों को छू लिया।
Silver Price Record : चांदी (Silver) ने तेजी से सारे रिकॉर्ड मंगलवार को तोड़ दिये। चांदी (Silver) के भाव दो लाख से तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम होने में सिर्फ एक महीना लगा। वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षित निवेश की मांग के बीच भारतीय सर्राफा बाजार (Indian Bullion Market) में ऐतिहासिक तेजी का दौर जारी है। मंगलवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोने और चांदी ने नए रिकॉर्ड स्तरों को छू लिया। बाजार के लिए सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा चांदी की चाल रही है। जिस चांदी को 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम से दो लाख रुपये तक पहुंचने में 14 महीने का वक्त लगा था, उसने दो लाख से तीन लाख रुपये का सफर महज एक महीने में ही तय कर लिया।
सोमवार को तीन लाख प्रति किलोग्राम का स्तर पार करने के बाद मंगलवार को चांदी 3.20 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के भाव के करीब पहुंच गई। वहीं, सोना 1.48 लाख रुपये के पार चला गया है। एमसीएक्स पर मंगलवार को कीमती धातुओं में भारी खरीदारी देखी गई। अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को सोना पहली बार 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। वहीं चांदी फिर एक लंबी छलांग लगाते हुए 3.23 लाख प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई।
मार्च डिलीवरी वाली चांदी का वायदा भाव 9,674 रुपये (3.2 फीसदी) उछलकर 3,19,949 रुपये प्रति किलोग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तरपर पहुंच गया।
फरवरी डिलीवरी वाला सोना 2,560 रुपये (1.76 फीसदी) बढ़कर 1,48,199 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड करता दिखा।
अंतरराष्ट्रीय बाजार (कॉमेक्स) में भी सोना पहली बार 4,700 डॉलर के पार निकलकर 4,722.55 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 94.74 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई।
चांदी की ऐतिहासिक तेजी: 14 महीने बनाम 1 महीना आंकड़ों पर नजर डालें तो चांदी की हालिया तेजी अभूतपूर्व है।
14 महीनों में कैसे बदली चांदी की चाल?
अक्तूबर 2024 में चांदी का भाव 1 लाख रुपये प्रति किलो था, जिसे 2 लाख रुपये (दिसंबर 2025) तक पहुंचने में 14 महीने लगे थे। इसके उलट, दिसंबर 2025 से 19 जनवरी 2026 के बीच- मात्र एक महीने में- चांदी दो लाख से बढ़कर तीन लाख रुपये के आंकड़े को पार कर गई। पिछले दो कारोबारी सत्रों में ही चांदी की कीमतों में 32,187 रुपये (11.18 फीसदी) का उछाल दर्ज किया गया है।
क्या है फरवरी और मार्च डिलीवरी का मतलब?
वायदा बाजार यानी एमसीएक्स में ‘फरवरी और मार्च डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट’ का मतलब उन समझौतों से है जिनका निपटान या फिजिकल डिलीवरी भविष्य की निर्धारित तारीखों पर होनी है। आसान शब्दों में, निवेशक आज की तारीख में एक तय भाव पर सौदा करते हैं, लेकिन उसकी अंतिम परिपक्वता अवधि फरवरी (सोने के लिए इस आलेख में) या मार्च (चांदी के लिए इस आलेख) होती है। मौजूदा खबरों में जिन रिकॉर्ड कीमतों का जिक्र है- जैसे चांदी का 3 लाख रुपये के पार जाना- वे इन्हीं ‘ऐक्टिव कॉन्ट्रैक्ट्स’ के भाव हैं। निवेशक आमतौर पर ‘नियर-मंथ कॉन्ट्रैक्ट’ (सबसे पास वाला महीना) में ट्रेडिंग करते हैं क्योंकि इनमें लिक्विडिटी (तरलता) सबसे ज्यादा होती है। इसीलिए अभी सोने के लिए फरवरी और चांदी के लिए मार्च कॉन्ट्रैक्ट के भाव चर्चा में हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, सोने और चांदी में इस विस्फोटक तेजी के पीछे कई मैक्रोइकोनॉमिक और भू-राजनीतिक कारक काम कर रहे हैं।
भू-राजनीतिक संकट: ईरान के साथ बढ़ता तनाव, वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य दबाव और ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टिप्पणियों के बाद NATO से जुड़ी अनिश्चितताओं ने ‘ग्लोबल रिस्क सेंटीमेंट’ को नाजुक बना दिया है।
सप्लाई-डिमांड गैप: चांदी की औद्योगिक मांग (सोलर पावर, ईवी और इलेक्ट्रॉनिक्स) लगातार बढ़ रही है, जबकि सप्लाई में कमी (Shortage) देखी जा रही है।
पोर्टफोलियो इंश्योरेंस: स्मार्ट वेल्थ एआई के फाउंडर, पंकज सिंह का कहना है कि वैश्विक विकास दर की अनिश्चितता के बीच निवेशक बुलियन को ‘मोमेंटम ट्रेड’ के बजाय ‘पोर्टफोलियो इंश्योरेंस’ के तौर पर देख रहे हैं।