HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. RAM कम होने से धीमी हो गयी स्मार्टफोन रफ्तार? इन तरीकों से फास्ट चलने लगेगा फोन

RAM कम होने से धीमी हो गयी स्मार्टफोन रफ्तार? इन तरीकों से फास्ट चलने लगेगा फोन

मौजूदा स्मार्टफोन कंपनियां ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर ज्यादा RAM और इंटरनल मेमोरी स्पेस वाले फोन पेश कर रही हैं, जिनमें यूजर्स अपने मुताबिक ऐप्स और डेटा रख सकते हैं। जबकि कई लोग ऐसे भी हैं जो अभी भी पुराने स्मार्टफोन या कम RAM स्टोरेज वाली फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन उन्हे अक्सर स्मार्टफोन के हैंग होने या फिर स्लो काम करने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बूस्ट कर पाएंगे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Boost up smartphone performance Tips : मौजूदा स्मार्टफोन कंपनियां ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर ज्यादा RAM और इंटरनल मेमोरी स्पेस वाले फोन पेश कर रही हैं, जिनमें यूजर्स अपने मुताबिक ऐप्स और डेटा रख सकते हैं। जबकि कई लोग ऐसे भी हैं जो अभी भी पुराने स्मार्टफोन या कम RAM स्टोरेज वाली फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन उन्हे अक्सर स्मार्टफोन के हैंग होने या फिर स्लो काम करने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बूस्ट कर पाएंगे।

पढ़ें :- Airtel Network Down : यूजर्स परेशान, काम नहीं कर रहीं ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं

स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस बूस्ट करने का तरीका 

डेटा सेवर मोड : स्मार्टफोन पर इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते समय डेटा सेविंग मोड को इनेबल कर लें। इस मोड को आप अपने ब्राउजर में भी ऑन कर सकते हैं जिससे वेबपेज कंप्रेस हो जाएं और आपका फोन फास्ट काम करने लगे।

होम स्क्रीन को साफ रखें: कई बार स्मार्टफोन हैंग होने या ऐप लोड होने में बहुत अधिक समय लेने जैसी समस्या होती है। इसकी वजह इंस्टॉल किए गए ऐप्स और इनका बैकग्राउंड में लगातार चलना होता है। ऐसे में काम होते ही इन ऐप्स को बंद करके बैकग्राउंड से भी हटा दें, जिससे फोन फास्ट काम करें। नहीं तो आपका फोन स्लो चलेगा। इस बात का विशेष ध्यान दें कि एक समय में ज्यादा ऐप्स न खोले। रैम कम होने पर ऐसा करने से फोन की स्पीड कम हो जाएगी क्यूकि प्रोसेसर कई ऐप्स पर बैकग्राउंड में काम कर रहा होता है।

गैरजरूरी ऐप्स को फोन से हटाएं: बहुत से ऐप्स का हम डेली इस्तेमाल नहीं करते। कई महीनो तक काम में नहीं आते। ऐसे में इन ऐप्स को फोन से हटाना एक बेहतर विकल्प है जिससे स्मार्टफोन लाइट और फास्ट काम करें। बड़ी संख्या में जंक फ़ाइलों के कारण हमारा स्मार्टफ़ोन धीमा हो जाता है। इसलिए समय-समय पर इसे भी क्लियर करते रहें।

पढ़ें :- South Korea's Iron Man robot : दक्षिण कोरियाई टीम ने बनाया जीवन बदलने वाला 'आयरन मैन' रोबोट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...