HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Smartphone Usage Rules : अब 2 घंटे ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकेंगे बच्चे, सभी आयु वर्ग के लिए अलग-अलग नियम

Smartphone Usage Rules : अब 2 घंटे ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकेंगे बच्चे, सभी आयु वर्ग के लिए अलग-अलग नियम

मौजूदा समय में स्मार्टफोन (Smartphone) लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है, स्मार्टफोन के बिना रहना मानो लोगों के लिए असंभव बन गया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि लोगों की लत बन गया। वहीं, स्मार्टफोन के इस लत पर नियंत्रण लगाने के लिए चीन नए नियम (New Rules to Control this addiction of smartphones) लागू करने जा रहा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Smartphone Usage Rules : मौजूदा समय में स्मार्टफोन (Smartphone) लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है, स्मार्टफोन के बिना रहना मानो लोगों के लिए असंभव बन गया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि लोगों की लत बन गया। वहीं, स्मार्टफोन के इस लत पर नियंत्रण लगाने के लिए चीन नए नियम (New Rules to Control this addiction of smartphones) लागू करने जा रहा है।

पढ़ें :- Australia Fire Victoria :  ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में आग, अग्निशमन कर्मियों ने काम जारी रखा

चीन के साइबर स्पेस वॉचडॉग (China’s cyberspace watchdog) का मानना है कि बच्चों द्वारा स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिन में दो घंटे तक सीमित किया जाना चाहिए। इस योजना को सफल बनाने के लिए सभी तकनीकी कंपनियों को ऐसा मोड लाएं, जिससे बच्चे इंटरनेट का इस्तेमाल न कर सकें। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन ने पांच अलग-अलग आयु वर्गों के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट के इस्तेमाल की समय सीमा को लेकर सुझाव दिये गए हैं।

इन आयु वर्गों में 3 से कम, 3-8, 8-12, 12-16 और 16-18 वाले आयु के बच्चे होंगे। इन सभी आयु वर्गों का मोड अलग-अलग होगा। इनमें 3 वर्ष से कम उम्र के बच्चे प्रति दिन केवल 40 मिनट स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर पाएंगे। 8 से 16 वर्ष के बीच वाले बच्चों के लिए यह समय सीमा 1 घंटे तक की है। 16-18 आयु वर्ग के बच्चे मोबाइल फोन का इस्तेमाल केवल दो घंटे तक कर सकेंगे। यानी वे रात के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक इंटरनेट एक्सेस नहीं कर सकेंगे।

फिलहाल नए नियमों को कैसे लागू किया जाएगा इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हो पायी है, इसे युवाओं के बीच अनियंत्रित डिजिटल लत (Uncontrolled Digital Addiction) को रोकने के लिए नवीनतम प्रयास माना जा रहा हैं। नए नियमों के ड्राफ्ट मसौदे में कहा गया है कि माता-पिता को माइनर मोड पर हस्ताक्षर करना होगा और दिशानिर्देश लागू होने के बाद अभियान का समर्थन करने के लिए अपील की जाएगी।

पढ़ें :- South Korea impeachment motion : दक्षिण कोरिया में विपक्ष ने देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...