1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. JPNIC से समाजवादियों का भावनात्मक और वैचारिक लगाव, सरकार इसे बेचना चाहती है तो हम लोग इसे खरीदने के लिए तैयार: अखिलेश यादव

JPNIC से समाजवादियों का भावनात्मक और वैचारिक लगाव, सरकार इसे बेचना चाहती है तो हम लोग इसे खरीदने के लिए तैयार: अखिलेश यादव

माजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार किसानों और मजदूरों का शोषण कर रही है। सरकार किसानों की जमीन और मजदूरी का अधिकार छीन रही है। भाजपा सरकार सब कुछ बेचने पर उतारू है। यह सरकारी सम्पत्तियां बढ़ाने वाली नहीं बेचने वाली सरकार है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार किसानों और मजदूरों का शोषण कर रही है। सरकार किसानों की जमीन और मजदूरी का अधिकार छीन रही है। भाजपा सरकार सब कुछ बेचने पर उतारू है। यह सरकारी सम्पत्तियां बढ़ाने वाली नहीं बेचने वाली सरकार है। इस सरकार ने प्लासियों मॉल बेच दिया, किसान बजार बेच दिया अब जेपीएनआईसी बेचना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जेपीएनआईसी बेचना चाहती है तो हम समाजवादी लोग इसे खरीदने के लिए तैयार है। जेपीएनआईसी के शिलान्यास कार्यक्रम में बड़े-बड़े समाजवादी नेता उस समय शामिल हुए थे।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

अखिलेश यादव ने कहा कि जेपीएनआईसी से समाजवादियों का भावनात्मक और वैचारिक लगाव है। मै देशभर के समाजवादियों से अपील करूंगा कि वे जेपीएनआईसी खरीदने में हमारा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जेपी एनआईसी को बेचने की प्रक्रिया सरकार तय करे। समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि मजदूरों का सम्मान और सुविधाएं बढ़ाये बिना देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ेगी। सरकार दावा करती है कि अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे और चौथे नम्बर पर पहुंच रही है लेकिन मजदूरों की भी सुविधाओं पर सरकार कोई बात नहीं करती है।

उन्होंने आगे कहा, समाजवादी मजदूर सभा ने एक राजनीतिक कलेण्डर बनाया है उसी के तहत कार्य करेगी। समाजवादी मजदूर सभा (एसएमएस) मजदूरों की समस्या को पार्टी तक पहुंचायेगी। मजदूरों के लिए संघर्ष करेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बिना असली नाम जाने एनकाउण्टर हो रहा है तो वह फेक नहीं तो क्या है। भाजपा सरकार जाति विशेष को बदनाम करने के लिए आज एनकाउण्टर करने वाले का नाम अमन यादव नाम जानबूझ कर चलवाया। समाजवादी पार्टी की मांग है कि एनकाउण्टर का फर्जी नाम चलवाने वाले अधिकारी को निलम्बित किया है। कुछ लोग जाति विशेष को बनाम करना चाहते है, यह अपराधिक कृत्य है।

 

 

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...