बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, 23 जून को एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करने वाली हैं। इस बीच अब सोनाक्षी सिन्हा का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है।
Sonakshi Sinha Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, 23 जून को एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करने वाली हैं। इस बीच अब सोनाक्षी सिन्हा का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है।
जहीर इकबाल संग शादी की खबरों के बीच सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) उनके परिवार से मिलने पहुंची। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोनाक्षी सिन्हा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा नहीं चाहते थे कि एक्ट्रेस कभी शादी करें।
साल 2021 में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी का जिक्र किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि पिता शत्रुघ्न सिन्हा कभी नहीं चाहते कि उनकी बेटी शादी करे। जिसको लेकर अक्सर उनके पिता की मां से अनबन होती रहती है। सोनाक्षी ने ये भी बताया कि उनकी मां कभी-कभी शादी का सुझाव देती हैं, लेकिन अपनी बेटी के कहने पर तुरंत मुकर जाती हैं।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- खुदा के मुकाबले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतर हैं, कुछ तो ख्याल करते हैं..., जानें जावेद अख्तर ने ऐसा क्यों कहा?
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा कि, ‘अगर ये मेरे पिता के हाथ में होता तो वह चाहते हैं कि मैं कभी शादी ना करूं। लेकिन कभी-कभी मेरी मां बीच में बॉम्ब गिरा देती हैं कि अब तो वक्त हो गया है शादी कर लेनी चाहिए। फिर मैं उन्हें गुस्से में लुक देती हूं तो वह देखकर पीछे हट जाती हैं और कह देती हैं कि अच्छा ठीक है।’
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- एक्सीडेंट के बाद बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'मैं जिंदा हूं'
सोनाक्षी सिन्हा ने ये भी बताया कि उन्हें हमेशा से अपने परिवार में फैसला लेने की आजादी रही है। कभी भी परिवार वालों ने शादी को लेकर दबाव नहीं बनाया और इसके लिए वह अपने परिवार का शुक्रगुजार हैं। खैर अब सोनाक्षी सिन्हा शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं और 23 जून को वह जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। वहीं हाल ही में उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि वह अपनी बेटी को आशीर्वाद देने जरूर जाएंगे।