HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Sonali Phogat’s Post-Mortem Report : शरीर के अंदरूनी अंगों पर मिले चोट के निशान, जहर देने का अंदेशा

Sonali Phogat’s Post-Mortem Report : शरीर के अंदरूनी अंगों पर मिले चोट के निशान, जहर देने का अंदेशा

Sonali Phogat's Post-Mortem Report :  भारतीय जनता पार्टी (BJP)  नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की ऑटोप्सी (Post-Mortem Report) रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की ऑटोप्सी रिपोर्ट (Autopsy Report) में ‘शरीर पर किसी कुंद वस्तु से जबरन कई बार वार करने’ का उल्लेख है। एक अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी। गोवा पुलिस ने फोगाट की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Post-Mortem Report) आने के तुरंत बाद उनके दो सहयोगियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को हत्या का आरोप दर्ज किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sonali Phogat’s Post-Mortem Report :  भारतीय जनता पार्टी (BJP)  नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की ऑटोप्सी (Post-Mortem Report) रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की ऑटोप्सी रिपोर्ट (Autopsy Report) में ‘शरीर पर किसी कुंद वस्तु से जबरन कई बार वार करने’ का उल्लेख है। एक अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी। गोवा पुलिस ने फोगाट की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Post-Mortem Report) आने के तुरंत बाद उनके दो सहयोगियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को हत्या का आरोप दर्ज किया है। गोवा पुलिस (Goa Police) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 42 वर्षीय फोगाट की मौत से जुड़े मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) को जोड़ा गया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- ममता INDIA गठबंधन के साथ,अधीर रंजन को फॉलो करना होगा पार्टी का निर्णय

सोनाली फोगाट(Sonali Phogat)  की पोस्टमार्टम की प्राइमरी रिपोर्ट में चिकित्सकों ने सोनाली के शरीर पर ब्लंट चोटों का जिक्र किया है। ये आशंका जताई जा रही है कि सोनाली फोगाट के साथ अंतिम समय में हाथापाई या मारपीट की गई थी। शरीर पर कोई कट का निशान नहीं है, ऐसे में किसी धारदार हथियार के इस्तेमाल की संभावना नहीं के बराबर है।

गोवा पुलिस (Goa Police)  के अधिकारी नाम ना छापने की शर्त पर बताते हैं कि ये माना जा रहा है कि पहले सोनाली से हाथापाई की गई है । इसके बाद खाने के माध्यम से उसे कुछ जहरीला पदार्थ दिया गया था। पुलिस अभी सोनाली मामले में विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि जहर के बारे में सटीक जानकारी जुटाई जा सके।

उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के साथ मारपीट की आशंका के साथ ही ये मामला अब और पेचीदा हो गया है। क्योंकि सोनाली फोगाट के साथ सुधीर सांगवान और सुखविंदर पिछले तीन साल से साथ थे। अचानक ऐसा क्या हुआ कि सोनाली को गोवा लेकर जाया गया और अचानक उसकी मौत की खबर सामने आ गई। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तो ये साबित हो गया है कि सोनाली का मर्डर किया गया है और जहरीला पदार्थ देने के साथ साथ उनके साथ आखिरी समय में हाथापाई भी की गई।

परिवार बोला- सोनाली फोगाट के साथ हुआ राजनीतिक षड्यंत्र

पढ़ें :- Viral Video: हिस्ट्रीशीटर शाहरुख ने दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी को मारी गोली, इलाके में मची सनसनी

गोवा पुलिस (Goa Police) को जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-Mortem Report) सौंपी गई है, उसमें मौत का कारण नहीं बताया गया है। सिर्फ इतनी जानकारी है कि शरीर पर चोट के निशान हैं। परिस्थिति को देखते हुए सोनाली का विसरा और टिस्यू आगे की जांच के लिए भेजे दिए गए हैं। वहीं पुलिस ने पूछताछ के लिए सुधीर और सुखबिंदर को बुलाया है। दोनों पर ही सोनाली के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...