1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राजा की मां से गले मिलकर रोया सोनम का भाई , बोला- उसे फांसी हो, शिलॉन्ग कोर्ट में पेशी थोड़ी देर में

राजा की मां से गले मिलकर रोया सोनम का भाई , बोला- उसे फांसी हो, शिलॉन्ग कोर्ट में पेशी थोड़ी देर में

इंदौर राजा हत्याकांड (Indore Raja Murder Case) से हर कोई स्तब्ध है। सोनम रघुवंशी को हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। दोनों परिवार सदमें में हैं। बुधवार को गाजीपुर से इंदौर लौटने के बाद सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद राजा के केट रोड स्थित निवास पर मिलने पहुंचा। उसने सोनम की मां के पैर छुए और रोने लगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

इंदौर।  इंदौर राजा हत्याकांड (Indore Raja Murder Case) से हर कोई स्तब्ध है। सोनम रघुवंशी को हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। दोनों परिवार सदमें में हैं। बुधवार को गाजीपुर से इंदौर लौटने के बाद सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद राजा के केट रोड स्थित निवास पर मिलने पहुंचा। उसने सोनम की मां के पैर छुए और रोने लगा।

पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान

इंदौर में बुधवार को भावुक कर देने वाला दृश्य दिखा, जब सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) का भाई गोविंद अचानक उसके जीजा राजा के घर पहुंच गया। घर में घुसने से पहले ही उसकी आंखों में आंसू थे। घर में दाखिल होते ही वह फूट-फूटकर रोने लगा। राजा की मां भी उसे देखकर रोने लगी। उसने पहले तो राजा की मां के पैर छुए और माफी मांगी। उसे सोनम की हरकत पर रोते-रोते माफी मांगी। उसने यहां तक कहा कि सोनम को फांसी होना चाहिए। राजा की मां भी रो रही थी। उसने रोते हुए कहा आखिरी दम तक एहसास नहीं हुआ कि वो ऐसा करेगी। वो इतना बड़ा कदम उठा लेगी। उसके मन में कुछ था तो बता देती भैया। ऐसा मालूम होता तो हम शादी क्यों करते? इस पर सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि मम्मी मैं खुद जाऊंगा उसकी पेशी करने, सब चीजें मैं खुद करूंगा आपको कुछ नहीं करना है, मैं सजा दिलवाऊंगा।

सोनम के भाई गोविंद ने मीडिया को बताया कि मैंने माफी मांग ली है। इस परिवार ने एक बेटे को खोया है। राजा मेरा प्रिय था। आज से इस परिवार की सारी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। सोनम दोषी है तो फांसी पर चढ़ाया जाए। गोविंद ने बताया कि गाजीपुर से जब सोनम का फ़ोन आया तो वह फूट फूटकर रो रही थी और घबराई हुई थी। मैं सत्य के साथ हूं। इंसाफ के लिए वकील भी मेरी तरफ से रहेगा। हमें पता होता तो कहानी यहां तक नहीं पहुंचती। जितेंद्र रघुवंशी हमारा कर्मचारी है, मौसी का लड़का भी है। उसका हवाला कारोबार से लेना देना नहीं है।

राज से कोई अफेयर नहीं

सोनम के भाई ने मीडिया से बातचीत दौरान कहा कि सोनम और राज के अफेयर की बातें झूठ हैं। उनका कोई अफेय़र नहीं था। वह उसे राखी बांधती थी। राज भी उसे दीदी कहकर पुकारता था। गोविंद राजा के परिवार के अन्य लोगों से भी मिलने की कोशिश करता रहा।

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

सजा-ए- मौत मिलनी चाहिए

इस दौरान दिवंगत राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि गोविंद मेरे संपर्क में था और उसने कहा कि भइया मैं आ गया हूं इंदौर, आप सारी मीडिया को बता दीजिए मैं कल आपके घर पर आ रहा हूं, मैं सब कुछ बताने को तैयार हूं, मेरी बहन ने जो गलती की है तो उसे सजा-ए- मौत मिलनी चाहिए। गोविंद को नहीं पता था उसकी बहन इतनी बड़ी साजिश रच रही है।

शिलांग जाने से पहले सोनम ने कराया था राजा का वजन

राजा के भाई ने कहा कि शिलांग जाने से पहले राजा का सोनम ने वजन कराया था और खुद का वजन किया था। सोनम का वजन राजा से चार-पांच किलो ज्यादा था। गोविंद का वजन 65 किलो ग्राम था। भाई ने आरोप लगाया कि सोनम वजन कर यह देखना चाहती थी कि वह राजा को अकेले खाई से फेंक सकती है या नहीं। उसने हमराज फिल्म की तर्ज पर राजा को मारने का प्लान बनाया था।

पढ़ें :- दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और प्रमुख आरोपी गिरफ्तार, NIA ने यासिर अहमद डार को शोपियां से पकड़ा, फिदायीन हमले की ले चुका था शपथ
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...