HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेपाल की डिमांड को लेकर फूलों का शहर बन गया सोनौली

नेपाल की डिमांड को लेकर फूलों का शहर बन गया सोनौली

नेपाल की डिमांड को लेकर फूलों का शहर बन गया सोनौली

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::नेपाल सरकार ने भारतीय गेंदा के फूलों के आयात पर रोक लगा दिया है। नेपाल में इसको बेचने पर प्रतिबंध है और पकड़े जाने पर सीज कर जुर्माना लगेगा। वहीं, इस त्योहारी सीजन में नेपाल में भारतीय फूलों की डिमांड बहुत अधिक है, जिसको लेकर सीमाई कस्बा सोनौली इस समय फूलों का शहर सा हो गया है। नेपाल के लोग आकर यहां खरीददारी कर रहे हैं।

पढ़ें :- UP By-Election Live : यूपी में 11 बजे तक 20.51 फीसदी ​वोटिंग, कुंदरकी सीट पर सबसे अधिक, तो गाजियाबाद में सबसे कम मतदान

एक दिन पहले भैरहवा पुलिस ने बड़ी मात्रा में भारतीय गेंदा फूल वहां के एक कोल्ड स्टोरेज से बरामद किया था। इसके बाद भी आम नेपाली ग्राहक बड़ी संख्या में दीपावली, भाई दूज के लिए गेंदा के फूलों को खरीदने सोनौली आ रहे हैं। इसको लेकर यहां के कारोबारी उत्साहित हैं। कारोबारियों का कहना है कि इस त्योहारी सीजन सोनौली में फूलों का कारोबार रिकार्ड तोड़ रहा है।

नेपाल सरकार ने गेंदा के फूलों पर भारत से आयात पर रोक लगाते हुए नेपाली फूलों की माला का 110 रुपये नेपाली रेट रख दिया। ताकि नेपाली किसानों को फायदा मिल सके। जबकि इसके उलट भारतीय बाजार में भारतीय गेंदा की माला 70 रुपये नेपाली में बिक रही है। यह सस्ता, बड़ा फूल, सुगंधित और क्वालिटी मे बेहतर होने के कारण नेपाली ग्राहकों की पसंद बना हुआ है।

नौतनवा तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष जायसवाल का कहना है कि पहले के वर्षों में सिर्फ एक दर्जन लोग त्योहारी सीजन में फूलों का कारोबार करते थे। जबकि इस बार करीब 80 लोग इस कारोबार में उतरे हैं। दूसरी ओर फूल विक्रेता कल्लू, जसवंत, अमरजीत का कहना है वाराणसी से फूलों की खेप मंगवाकर बेंचा जा रहा है। फूलों का यह कारोबार पांच दिनों भाई दूज तक चलेगा।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- चुनाव आयोग से मिला आश्वासन, प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख़्शे नहीं जाएंगे : अखिलेश यादव

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...