HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Sonu Nigam Birthday Special: जब सोनू निगम ने मुंडवाया था सिर तो कुमार विश्वास बोले- कोई बाल बाका नहीं कर सकता …

Sonu Nigam Birthday Special: जब सोनू निगम ने मुंडवाया था सिर तो कुमार विश्वास बोले- कोई बाल बाका नहीं कर सकता …

बॉलीवुड फेमस सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) अज अपना 51 वैन बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. सोनू निगम (Sonu Nigam) का जन्म 30 जुलाई 1973 हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. सोनू निगम सोशल मीडिया पार काफी एक्टिव रहतें हैं वहीं 2017 में इनके खिलाफ फतवा भी जारी किया जा चुका है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sonu Nigam Birthday Special: बॉलीवुड फेमस सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) अज अपना 51 वैन बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. सोनू निगम (Sonu Nigam) का जन्म 30 जुलाई 1973 हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. सोनू निगम सोशल मीडिया पार काफी एक्टिव रहतें हैं वहीं 2017 में इनके खिलाफ फतवा भी जारी किया जा चुका है. दरअसल  सोनू निगम (Sonu Nigam) अपना सिर मुंडवाकर पूरी तरह केशलेस हो गए थे.

पढ़ें :- Sonu Nigam का नेताओं पर हाई हुआ पारा, कहा - शो से पहले चले जाया करो

ऐसा सोनू निगम (Sonu Nigam) ने इसलिए किया था क्योंकि गत 18 अप्रैल 2017 को मौलाना कादरी ने घोषणा की थी कि जो कोई भी सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) का सिर मुंडायेगा, उनके गले में फटे जूतों की माला पहनाएगा और उन्हें देशभर में घुमाएगा वह उसे 10 लाख रुपये का इनाम देंगे.

यही नहीं मौलाना कि इस घोषणा के बाद उन्हें जवाब देने के लिए बॉलीवुड गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) ने बाकायदा मुम्बई में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया और वहां सबके सामने अपना सिर मुंडवा लिया.और तो और  उसके बाद उन्होंने कहा था कि मौलाना को अब उन्हें 10 लाख रूपए देने चाहिए. इसको लेकर जैसे ही उन्होंने ट्वीट किया तो सोनू के अजान विवाद पर राजनीति से लेकर मनोरंजन गलियारे में इस पर बहस छिड़ गई.

घर के पड़ोस में मस्जिद से आनी वाली अजान की ऊंची आवाजों पर बोलने और फिर फतवे के बाद अपना सिर मुंडवा चुके बॉलीवुड गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) की कई लोगों ने तारीफ की. आम आदमी पार्टी नेता तथा कवि कुमार विश्वास ने तो अपने अंदाज में तारीफ की है. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने सोनू के लिए ट्वीट कर कहा, ‘अब आपको कोई “बाल” भी बांका नहीं कर सकता दोस्त. आपने तो खुद की जुल्फें गिरा कर नफरत का ही मुडंन करा दिया.

पढ़ें :- संगीत की दुनिया की लीजेंड आशा भोंसले के पैर पखारते दिखे सोनू निगम, वायरल हुआ वीडियो

आपको बता दें कि मुस्लिम नेता और पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतिफ अली कादरी ने मशहूर गायक सोनू निगम के द्वारा अजान पर की गई टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ फतवा जारी किया है.


कादरी ने कहा कि बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने धर्मनिरपेक्ष भारतीय संविधान का अपमान किया है और उन्हें देश से बाहर निकाल दिया जाना चाहिए. यही नहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो कोई भी सोनू को पुराने जूतों की माला पहनाएगा और सोनू निगम को गंजा करेगा उसको वे 10 लाख रुपए देंगे.

पढ़ें :- Sonu Nigam went to Kedarnath: बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे सोनू निगम, केदारनाथ पहुंचने पर आंखें हुई नम


सोनू ने मौलाना के फतवे का जवाब देते हुए स्वय ही अपना सिर मुंडवा लिया और मौलाना को कहा कि लाइए मेरे पैसे. इस पर मौलाना फंस गए. उनको लगने लगा कि ये दांव तो उन्हें उल्टा पड़ गया. क्योंकि बॉलीवुड गायक सोनू निगम के समर्थन में जिस प्रकार लोग आए उसने मौलना को उनके ही बुने जाल में फंसा दिया.


जबकि सोनू ने कहा कि उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए जो बात कही थी वह सुबह की प्रार्थना में लाउडस्पीकर इस्तेमाल को लेकर थी. इसका किसी विशेष धर्म से संबंध नहीं है. लेकिन मौलाना ने प्रसिद्धी पाने के लिए इसको लेकर फतवा ही जारी कर दिया. बहराल, अब मौलाना खुद ही इससे बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं.

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...