1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Live Concert के दौरान सोनू निगम के पीठ में उठा तेज दर्द, वीडियो शेयर कर बताया हाल

Live Concert के दौरान सोनू निगम के पीठ में उठा तेज दर्द, वीडियो शेयर कर बताया हाल

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम अपनी दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन फिलहाल उनकी लाइफ में कुछ ठीक नहीं है। दरअसल, पुणे में आयोजित एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर की पीठ में अचानक दर्द उठ गया। बावजूद इसके सोनू निगम ने अपना कॉन्सर्ट पूरा किया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sonu Nigam felt severe pain in his back: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) अपनी दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन फिलहाल उनकी लाइफ में कुछ ठीक नहीं है। दरअसल, पुणे में आयोजित एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर की पीठ में अचानक दर्द उठ गया। बावजूद इसके सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपना कॉन्सर्ट पूरा किया।

पढ़ें :- VIDEO: अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय है बहुत खुश, तेरा यार हूं में गाने पर जमकर किया डांस

सोनू निगम (Sonu Nigam) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी आपबीती सुनाई। वीडियो में वह बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। सिंगर ने बताया कि कॉन्सर्ट के दौरान उनकी पीठ में अचानक दर्द उठा और लगा कि रीढ़ की हड्डी में सूई जैसा चुभ रहा है। उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे कठिन दिन बताया।

वीडियो में सोनू निगम (Sonu Nigam) ने कहा कि, ‘मेरे जीवन के सबसे कठिन दिनों में से एक था, लेकिन बहुत संतोषजनक भी। मैं गा रहा था और हिल-डुल रहा था, जिससे ऐंठन हो गई, लेकिन मैंने किसी तरह उसे संभाल लिया। मैं कभी नहीं चाहता कि मैं लोगों की उम्मीदों से कम कुछ करूं या कम दूं। मुझे खुशी है कि यह अंत में सब ठीक हो गया।’


सोनू निगम ने आगे कहा, ‘मुझे बहुत भयानक दर्द हो रहा था। ऐसा महसूस हो रहा था कि किसी ने मेरी रीढ़ की हड्डी में सुई चुभा दी हो। अगर मैं जरा सी भी हिलता तो रीढ़ की हड्डी में घुस जाती। लेकिन माता सरस्वती की कृपा रही और कल रात उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया।’ सोनू निगम ने जैसे ही पोस्ट शेयर किया मिनटों में वायरल हो गया।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...