दो दिन पहले 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मशहूर सिंगर सोनू निगम का ट्वीट वायरल हुआ। ट्वीट ऐसा था कि इससे सोनू social media पर जमकर ट्रॉल हो गए। अब सोनू ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है। सोनू ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में साफ किया कि जिसका ट्वीट वायरल हो रहा है वो उनके बजाय कोई और है।
मुंबई : दो दिन पहले 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मशहूर सिंगर सोनू निगम का ट्वीट वायरल हुआ। ट्वीट ऐसा था कि इससे सोनू social media पर जमकर ट्रॉल हो गए। अब सोनू ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है। सोनू ने दिए इंटरव्यू में साफ किया कि जिसका ट्वीट वायरल हो रहा है वो उनके बजाय कोई और है।
सोनू ने कहा कि मुझे हैरानी हो रही है कि न्यूज चैनल समेत जिन लोगों को भी ऐसा लगा कि ये मैं हूं, उन्होंने जरा सी भी समझदारी दिखाते हुए डीटेल्स पढ़नी जरूरी नहीं समझी। उनके हैंडल पर सोनी निगम सिंह लिखा हुआ है और डिटेल में बताया है कि वो बिहार के एक क्रिमिनल वकील हैं। ये उसी तरह का घटियापन है, जिसने सात साल पहले मुझे ट्विटर छोड़ने पर मजबूर कर दिया था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sonu Nigam Birthday Special: जब सोनू निगम ने मुंडवाया था सिर तो कुमार विश्वास बोले- कोई बाल बाका नहीं कर सकता ...
मैं किसी सनसनसीनखेज टिप्पणी करने में भरोसा नहीं करता हूं और अपने काम पर ही ध्यान देता हूं। बता दें कि जो Tweetवायरल हुआ था, उसमें लिखा था कि जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जैसी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों!