1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. South Korea : चुनाव में हार के बाद पीएम हान डक-सू ने की इस्तीफे की पेशकश , सत्ताधारी पार्टी को मिली करारी हार

South Korea : चुनाव में हार के बाद पीएम हान डक-सू ने की इस्तीफे की पेशकश , सत्ताधारी पार्टी को मिली करारी हार

दक्षिण कोरिया में संसदीय चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी की करारी हार के बाद दक्षिण कोरिया के प्रधान मंत्री हान डक-सू और वरिष्ठ राष्ट्रपति सलाहकारों ने गुरुवार को राष्ट्रपति यूं सुक येओल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

South Korea PM Han Duk-soo: दक्षिण कोरिया में संसदीय चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी की करारी हार के बाद दक्षिण कोरिया के प्रधान मंत्री हान डक-सू और वरिष्ठ राष्ट्रपति सलाहकारों ने गुरुवार को राष्ट्रपति यूं सुक येओल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। चुनाव के शुरुआती रुझानों की बात करें तो विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी 161 सीटों पर आगे चल रही है।  खबरों के अनुसार,एक संवाददाता सम्मेलन में सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी के नेता हान डोंग-हून ने कहा कि वह भी चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेने के लिए पद छोड़ देंगे।

पढ़ें :- Goldy Brar Alive : गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की नहीं हुई मौत, अमेरिकी पुलिस ने मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन

वहीं सत्ताधारी पीपल्स पावर पार्टी 90 सीटों पर आगे हैं। दक्षिण कोरिया के पार्लियामेंट्री चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई थी। नतीजों के शुरुआती रुझान जो सामने आए हैं उसमें राष्ट्रपति यून सुक की पार्टी पिछड़ती जा रही है।

254 सीटों के लिए हुआ था मतदान
दक्षिण कोरिया में संसद की 300 सीटें हैं जिनमें से 254 सीटों पर सीधे चुनाव लड़ा गया है। वहीं 46 अन्य सीटें पार्टी समर्थन के मुताबिक बांटी जाती हैं। दक्षिण कोरिया के संसदीय चुनाव में करीब 67 फीसदी मतदाताओं ने वोट दिया था। यह दक्षिण कोरिया के संसदीय चुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...