1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा विधायक इरफान सोलंकी को MPMLA सेशन कोर्ट से रंगदारी मामले में मिली जमानत,पर नहीं होंगे जेल से रिहा

सपा विधायक इरफान सोलंकी को MPMLA सेशन कोर्ट से रंगदारी मामले में मिली जमानत,पर नहीं होंगे जेल से रिहा

कानपुर के जाजमऊ थाने (Jajmau Police Station) में एक साल पहले विमल कुमार के तरफ से दर्ज कराए गए रंगदारी के मामले में विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) को एमपीएमएलए सेशन कोर्ट (MPMLA Session Court) के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी (Special Judge Satyendra Nath Tripathi) ने जमानत दे दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर। कानपुर के जाजमऊ थाने (Jajmau Police Station) में एक साल पहले विमल कुमार के तरफ से दर्ज कराए गए रंगदारी के मामले में विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) को एमपीएमएलए सेशन कोर्ट (MPMLA Session Court) के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी (Special Judge Satyendra Nath Tripathi) ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने 50-50 हजार की दो जमानतों व निजी मुचलके पर इरफान की रिहाई के आदेश दे दिए हैं। हालांकि अन्य मुकदमों में जमानत न होने के कारण अभी इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) जेल में ही रहेंगे।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

जाजमऊ के दुर्गा विहार निवासी विमल कुमार (Vimal Kumar) ने विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) , बिल्डर हाजी वसी, शाहिद लारी व कमर आलम के खिलाफ जाजमऊ थाने (Jajmau Police Station) में 25 दिसंबर 2022 को रंगदारी वसूलने, धोखाधड़ी व गाली-गलौज करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विमल का आरोप है कि उसने जाजमऊ में 350 वर्ग गज जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट (Registered Agreement) के जरिए कब्जा लिया था।

इस जमीन को विधायक ने साथियों के साथ मिलकर हड़प लिया और रंगदारी न देने पर जानमाल की धमकी दी। मामले में इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) , हाजी वसी व कमर आलम के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट भेजी जा चुकी है जबकि शाहिद लारी को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी। कमर को अग्रिम जमानत भी मिल चुकी है। इरफान की ओर से पहले भी दो जमानत अर्जियां दाखिल की गई थीं, लेकिन बाद में उन्हें वापस ले लिया गया था।

कोर्ट ने पर्याप्त आधार पाते हुए इरफान की जमानत स्वीकार

तीसरी जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित (Advocate Shivakant Dixit) ने तर्क रखा कि विवादित जमीन का विमल ने एग्रीमेंट तो कराया था, लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं था। विमल ने जमीन के वास्तविक मालिक के खिलाफ भी एक दीवानी वाद कोर्ट में दाखिल कर रखा है। सिर्फ अवैध वसूली के लिए विमल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं एडीजीसी भास्कर मिश्रा (ADGC Bhaskar Mishra) ने तर्क रखा कि विमल कुमार (Vimal Kumar)  की जमीन पर कब्जा कर बाउंड्रीवाल गिरा दी गई। रंगदारी मांगी गई तथा गाली-गलौज कर धमकी दी गई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने पर्याप्त आधार पाते हुए इरफान की जमानत स्वीकार कर ली।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

प्लॉट में आगजनी मामले में बचाव पक्ष ने की बहस

जाजमऊ आगजनी मामले में बचाव पक्ष ने सोमवार को एमपीएमएलए सेशन कोर्ट (MPMLA Session Court)  में आगे की बहस की। इरफान के अधिवक्ता सईद नकवी, करीम अहमद सिद्दीकी व शिवाकांत दीक्षित ने कहा कि प्लाट पर न तो पानी की सुविधा है और न ही शौचालय की। ऐसे में कोई प्लाट पर कैसे रह सकता है। नजीर फातिमा का कहना है कि वह प्लाट पर रहती थीं।

न पानी, न शौचालय तो कोई कैसे रह सकता है

लेकिन घटनास्थल पर ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं। कोई महिला अपना पक्का मकान छोड़कर परिवार सहित झोपड़ी में क्यों रहेगी? जहां परिवार रहता है, वहां घरेलू सामान भी होता है, लेकिन आगजनी वाली जगह से ऐसा कुछ नहीं मिला। रिजवान सोलंकी (Rizwan Solanki) प्लाट के मालिक हैं और उनके घर का बेकार सामान वहां पड़ा था जिसमें आग लगी है न कि नजीर के घर पर। मंगलवार को भी बहस जारी रहेगी।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...