HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Stock Market Closing : शेयर बाजार में आई सुनामी से निफ्टी 23600 व सेंसेक्स 984 अंक टूटकर लगाया गोता, दो दिनों में निवेशकों के करीब 12 लाख करोड़ डूबे

Stock Market Closing : शेयर बाजार में आई सुनामी से निफ्टी 23600 व सेंसेक्स 984 अंक टूटकर लगाया गोता, दो दिनों में निवेशकों के करीब 12 लाख करोड़ डूबे

भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन बुरे सपने की तरह रहा। सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट की सुनामी के साथ बंद हुआ। एफआईआई की बिकवाली काफी ज्यादा रही। अमेरिकी बाजारों में गिरावट के संकेत आने से शेयर बाजार में वैल्यूएशन कम हो रहे हैं। इसका असर घरेलू शेयर बाजार की चाल पर देखा जा रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन बुरे सपने की तरह रहा। सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट की सुनामी के साथ बंद हुआ। एफआईआई की बिकवाली काफी ज्यादा रही। अमेरिकी बाजारों में गिरावट के संकेत आने से शेयर बाजार में वैल्यूएशन कम हो रहे हैं। इसका असर घरेलू शेयर बाजार की चाल पर देखा जा रहा है। आज के ट्रेड में बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा सब बेहाल ही रहे । गिरावट के नए-नए रिकॉर्ड तोड़ते हुए और नीचे जाकर बंद हुए हैं।

पढ़ें :- अब Nifty ने रचा गिरावट का इतिहास, तोड़ा 35 साल का रिकॉर्ड

किन लेवल पर हुई बाजार की क्लोजिंग?

शेयर बाजार में आज बीएसई का सेंसेक्स 984.23 अंकों या 1.25 फीसदी की भयानक गिरावट के साथ 77,690.95 के लेवल पर बंद हुआ है। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी 324.40 अंक या 1.36 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 23,559.05 के नीचे बंद हुआ है। टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट बढ़ी लेकिन बाजार बंद होते समय ये तेजी के हरे निशान में लौट आया था।

निवेशकों को 6.14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 430.45 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है जो कि पिछले कारोबारी सेशन में 436.59 लाख करोड़ रुपये पर था। इसके साथ ही निवेशकों की पूंजी एक दिन में 6.14 लाख करोड़ रुपये और गिर गई है। दो दिनों में निवेशकों की पूंजी करीब 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हवा हो चुकी है।

पढ़ें :- 5 महीनों में शेयर बाजार से 91 लाख करोड़ की रकम साफ, दुनिया के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले स्टॉक मार्केट की लिस्ट में पहुंचा भारत

बाजार में सेक्टोरल इंडेक्स की हालत पतली

रियल्टी सेक्टर 3.17 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ और पीएसयू बैंक सेक्टर 3.08 फीसदी टूटा। 2.66 फीसदी की गिरावट मेटल में रही और ऑटो शेयर 2.17 फीसदी नीचे बंद हुए हैं। इसके बाद बैंक निफ्टी में 2.09 फीसदी की गिरावट रही और मिड-स्मॉल हेल्थकेयर शेयरों में 2.10 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है।

2300 शेयरों में भारी गिरावट

एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो आज काफी खराब रहा और 2300 शेयरों में भारी गिरावट रही। बीएसई और एनएसई दोनों पर गिरने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा रही। बैंक निफ्टी में आज कारोबार बंद होते समय ये 50100 के नीचे बंद हुआ है और आज इसका सबसे निचला स्तर 50,000 के नीचे का रहा है। इसका अर्थ है कि मार्केट क्लोजिंग आते-आते बैंक निफ्टी में मामूली सुधार आया है, हालांकि ये क्लोजिंग के समय 1069 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। बाजार में तेज गिरावट के चलते निवेशकों को जबरदस्त नुकसान हुआ है और आज के कारोबार में कई ऊपरी लेवल टूटकर बिखर गए हैं।

पढ़ें :- पूर्व SEBI प्रमुख माधबी पुरी बुच व अन्य पांच के खिलाफ FIR के आदेश, 30 दिनों के भीतर मांगी स्टेटस रिपोर्ट, जानें पूरा मामला
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...