1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. छात्रा ने जहर खाया, वीडियो बनाया, बताया लव जिहाद का मामला

छात्रा ने जहर खाया, वीडियो बनाया, बताया लव जिहाद का मामला

छोला मंदिर थाना (Chola Mandir Police Station) इलाके के कुटीर नगर में रहने वाली इंजीनियरिंग की छात्रा ने घर में जहर खा लिया (Student Consumed Poison)। उपचार के दौरान हमीदिया में उसकी मौत हो गई। बेहोश होने के पहले स्वजन ने अस्पताल में छात्रा से बातचीत का वीडियो बनाया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

भोपाल । छोला मंदिर थाना (Chola Mandir Police Station) इलाके के कुटीर नगर में रहने वाली इंजीनियरिंग की छात्रा ने घर में जहर खा लिया (Student Consumed Poison)। उपचार के दौरान हमीदिया में उसकी मौत हो गई। बेहोश होने के पहले स्वजन ने अस्पताल में छात्रा से बातचीत का वीडियो बनाया है।

पढ़ें :- सलमान के लिए पहली बार गायक स्टेबिन ने गाना गाया, फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान की टीजर के बैकग्राउंड में बज रहा है देशभक्ति गीत

उसमें छात्रा ने दो आरोपियों पर उससे मारपीट करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बजरंग दल (Bajrang Dal) एवं विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने इसे लव जिहाद (Love Jihad) का मामला बताते हुए थाने पर प्रदर्शन कर आरोपितों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।

पुलिस के मुताबिक कुटीर नगर निवासी 20 वर्षीय छात्रा राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि (RGPV) में सिविल अंतिम वर्ष की छात्रा थी। उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर स्वजन ने उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान मौत हो गई। एसीपी रिचा जैन के मुताबिक परिवार के लोगों ने मृत्यु पूर्व बातचीत का वीडियो बनाने की बात कही है। उसे जांच में शामिल किया जा रहा है।

विहिप के प्रांत विधि प्रमुख देवेंद्र रावत का कहना है कि यह लव जिहाद (Love Jihad) का मामला है। छात्रा ने परिवार के लोगों को मृत्यु से पहले सेज उर्फ सैजल खान और काजल नाम की लड़की द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने की बात कही है। उनसे तंग आकर ही जहर 
खाना बताया है।

भोपाल : मध्यप्रदेश से अक्षय की रिपोर्ट

पढ़ें :- UP School Closed : कड़ाके की ठंड और कोहरे ने इस जिले में कक्षा 8 तक के स्कूलों में लगाया ताला, जानें कब खुलेंगे ?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...