HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. कंगाल पाकिस्तान की चमकी किस्मत! इस क्षेत्र में मिला तेल और गैस भंडार

कंगाल पाकिस्तान की चमकी किस्मत! इस क्षेत्र में मिला तेल और गैस भंडार

Pakistan Substantial Oil and Gas Reserves: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की किस्मत बदलने वाली है, क्योंकि उसकी सीमा में तेल और गैस भंडार मिलने की खबर है। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। वहीं, तेल और गैस भंडार के दोहन से पड़ोसी देश के हालात सुधर सकते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Pakistan Substantial Oil and Gas Reserves: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की किस्मत बदलने वाली है, क्योंकि उसकी सीमा में तेल और गैस भंडार मिलने की खबर है। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। वहीं, तेल और गैस भंडार के दोहन से पड़ोसी देश के हालात सुधर सकते हैं।

पढ़ें :- पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पैर की हड्डी टूटी, चढ़ा प्लास्टर

डॉन न्यूज टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि तेल और गैस भंडार की मौजूदगी की पुष्टि के लिए एक मित्र देश के सहयोग से तीन साल तक सर्वेक्षण किया गया था। भौगोलिक सर्वेक्षण से पाकिस्तान को भंडार के स्थान की पहचान करने में मदद मिली। संबंधित विभागों ने पाकिस्तान सरकार को देश के समुद्री सीमा में तेल संसाधनों के बारे में जानकारी दी है।

अधिकारी ने कहा कि खनिज तेल संसाधनों से लाभ उठाने के लिए बोली और अन्वेषण प्रस्तावों का अध्ययन किया जा रहा है, यानी आने वाले दिनों में अन्वेषण कार्य शुरू किया जा सकता है। हालांकि, कुओं की खुदाई और वास्तव में तेल निकालने के काम में कई सालों का समय लग सकता है। इस मामले में पहल और जल्दी से काम पूरा करने से देश की आर्थिक स्थिति सुधर सकती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...