संवेदनशील और कामल पौधों के लिए गर्मी का महीना झुलसाने वाला होता है। मई ,जून के महीने में सूरज की किरणें आग उगलती है।
तुलसी के पौधे को करीब 4 से पांच घंटे की धूप चाहिए होती है। इससे पौधा अच्छे से बढ़ता है। लेकिन तेज धूप की वजह से पौधा कमजोर भी हो जाता है। गर्मियों के मौसम में सुबह 8 बजे से ही तेज धूप लगने लगती है। इसलिए पौधे को आप 5 घंटे तक धूप में रखने के बाद छांव में किसी जगह रख दें।
तेज धूप से बचाया जा सकता है
पौधे को घर के अंदर बंद कमरे में न रखें। आपको केवल पौधे को धूप वाले स्थान से हटाकर छांव वाली जगह पर रखना है। इससे पौधे को तेज धूप से बचाया जा सकता है।
तुलसी को मिट्टी की गमलें में उगाएं।
चीटियों से बचाएं
गर्मियों के मौसम में चीटियों का आतंक भी काफी रहता है। ऐसे में तुलसी के पौधे को हल्दी के इस्तेमाल से बचाया जा सकता है। इसके लिए आप इसकी पत्तियों पर हल्दी के पानी का स्प्रे और इसकी जड़ों में हल्दी पाउडर डाल सकते हैं। इससे चीटियां दूर भागेंगी और आपके पौधे की जड़ों को खोखला नहीं कर पाएंगी।