1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने ठूठीबारी कोतवाली का किया औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने ठूठीबारी कोतवाली का किया औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने ठूठीबारी कोतवाली का किया औचक निरीक्षण

By विजय चौरसिया 
Updated Date

— थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्रमुखता से हो निस्तारण: एसपी

पढ़ें :- प्रगति पोर्टल ने आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय क्षेत्रों के साथ-साथ पॉजिटिव गवर्नेंस को भी एक नई दिशा दी: सीएम योगी

— अवैध तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई और रोकथाम को लेकर मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश

पर्दाफाश न्यूज़ ठूठीबारी/महराजगंज। जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने पुलिस की सक्रियता को जांचने के लिए उन्होंने अचानक भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित ठूठीबारी कोतवाली पहुंचकर परिसर का निरीक्षण किया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी का बारीकी से अवलोकन किया। वही अवैध तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई और रोकथाम और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु थानेदार को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

सोमवार की दोपहर महराजगंज पुलिस कप्तान सोमेंद्र मीना ने अचानक ठूठीबारी थाने का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने थाना परिसर, जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, महिला हेल्प डेस्क, जनसुनवाई, साइबर डेस्क व बंदीगृह, भोजनालय सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में हवालात, अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर और सक्रिय अपराधी रजिस्टर की भी जांच की।

पुलिस कप्तान ने विशेष रूप से एंटी रोमियो टीम को सक्रिय रखने और नियमित पैदल गश्त सुनिश्चित करने और थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करने के लिए नवागत थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह को आदेश दिए। थाने की साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी और सतर्कता के साथ करें। वही अवैध तस्करी के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु थानेदार को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

पढ़ें :- सीएम ने की एनएचएआई की विभिन्न सड़क परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा, कहा-विकास और पर्यावरण का संतुलन है सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

इस दौरान एसओ राघवेन्द्र सिंह, एसएसआई प्रणव ओझा, एसआई दिव्य प्रकाश मौर्या, अनुराग पाण्डेय, व कांस्टेबल अनूप यादव, अंशुम यादव, प्रमोद कुमार सहित कई अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे है।

रिपोर्ट-आदित्य पटवा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...