Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिलने के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं। करीब पाँच साल पुराने इस मामले में सीबीआई ने ने मुंबई कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया और उनकी फैमिली को क्लीन चिट दे दी है। वहीं, एक्ट्रेस के वकील ने मुवक्किल और उनके परिवार की सहनशीलता को सलाम किया है।
Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिलने के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं। करीब पाँच साल पुराने इस मामले में सीबीआई ने ने मुंबई कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया और उनकी फैमिली को क्लीन चिट दे दी है। वहीं, एक्ट्रेस के वकील ने मुवक्किल और उनके परिवार की सहनशीलता को सलाम किया है।
दरअसल, 14 जून, 2020 को सुशांत मुंबई के बांद्रा के अपार्टमेंट में अपने फ्लैट में फंदे से लटके पाए गए थे। उस समय इस मामले ने खुद सुर्खियां बटोरी थी। तब इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली भी सस्पेक्ट बनाया गया था। एक्टर के परिवार ने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए, ड्रग्स मामला भी सामने आया। लेकिन अब सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद एक्ट्रेस को क्लीन चिट मिल गई है। इस दौरान रिया को जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि, सीबीआई ने अपनी जांच में पाया कि न तो एक्टर का गला घोंटा गया और न ही उन्हें जहर दिया गया था, ये एक सुसाइड केस था। इस तरह से क्लोजर रिपोर्ट में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी गई।
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की इस कानूनी लड़ाई में उनके वकील रहे सतीश मानेशिंदे सीबीआई की तरफ से केस बंद किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रिया के वकील ने कहा कि वह सीबीआई के आभारी हैं कि उन्होंने मामले के हर पहलू की गहन जांच की और केस को बंद कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कड़ी आलोचना की और कहा कि सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जितनी झूठी कहानियां फैलाई गईं, वह पूरी तरह से गलत थीं।
वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण, हर कोई टीवी और सोशल मीडिया से चिपका हुआ था और किसी भी बड़े घटनाक्रम के अभाव में, निर्दोष लोगों को मीडिया और जांच अधिकारियों के सामने परेशान किया गया और परेड कराई गई। उन्होंने कहा कि वह रिया और उनके परिवार को सलाम करते हैं कि उन्होंने चुप रहकर अमानवीय व्यवहार सहा।